59 premises sealed in Dhantoli zone, Commissioner declared restricted area

Loading

नागपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब मरीजों की संख्या के साथ ही शहर में अलग-अलग जोन में प्रतिबंधित क्षेत्रों का दायरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को आयुक्त मुंढे के आदेशों से अकेले धंतोली जोन में 59 परिसर को सील किया गया. आलम यह है कि इस जोन के प्रभाग 33, 35 और 17 में ही इतनी भारी संख्या में परिसर को प्रतिबंधित घोषित किया गया है. जिससे धंतोली जोन अब नए हाटस्पाट के रूप में उभरने की संभावना जताई जा रही है.

जारी किए गए आदेशों के अनुसार हावरापेठ शुक्ला नगर गली नंबर 1, काशी नगर अशोक सम्राट बौद्ध विहार के पास, पार्वती नगर गली नंबर 4, जयभीम नगर डांगे स्टील के पीछे की गली, गजानन नगर गली नंबर 2 ओमकार नगर चौक, गजानन नगर गली नंबर 2, न्यू बालाजी नगर, वसंत नगर गली नंबर 11, न्यू कैलास नगर, न्यू ज्ञानेश्वर नगर गली नंबर 2, रामेश्वरी, चंद्र नगर, चंद्र नगर संघमित्रा स्कूल के पास, न्यू कैलाश नगर रिपब्लिकन वसाहत, न्यू कैलाश नगर बिरसा मुंडा मार्ग, न्यू कैलाश नगर कालीमाता मंदिर उग्लस रोड, न्यू कैलाश नगर नाले के पास, शिल्पा सोसाईटी, म्हाडा कालोनी नरेन्द्र नगर, मनीष नगर श्रीराम बिल्डर्स, जयदुर्गा सोसाईटी नंबर 1, पार्वती नगर, 85 प्लाट एरिया, न्यू गृहनिर्माण  सोसाईटी, सर्वत्र नगर, चिंचभवन, मेहबाबा नगर, शांति-2 मनीष नगर, पंचतारा सोसाईटी, नगर विकास  सोसाईटी, नवीन सोसाईटी नरेन्द्र नगर, गोख कालोनी नरेन्द्र नगर, जाटतरोडी, जोशी वाडी, पुलिस क्वार्टर के पास, शनिवारी खंडोबा मंदिर के पास, गणेशपेठ हनुमानमंदिर के पास, गार्डन एन्क्लेव अपार्टमेंट तीसरी मंजिल, जोशी भवन घाट रोड, जैसे अन्य कुछ परिसर में अलग-अलग हिस्से प्रतिबंधित किए गए. 

लक्ष्मीनगर जोन में भी 16 परिसर सील 
मनपा की ओर से लक्ष्मीनगर जोन में भी 16 परिसर सील किए गए. जिसमें एचबी इस्टेट सोनेगांव (कोणार्क लेकेश्वर अपार्टमेंट), जयताला बस्ती झंडा चौक, बरडे लेआऊट एकात्मा नगर, प्रभु नगर जयताला, हिरणवार लेआऊट, जयताला बस्ती, बद्रिनाथ सोसाईटी भामटी का कुछ परिसर, गौतम नगर खामला का कुछ परिसर, लहरीकृपा सोसाईटी आयव्हरी रेस्टारेन्ट एंड सर्विसेट अपार्टमेंट, त्रिमूर्ति नगर एनआईटी गार्डन के पास, कर्वे नगर  शिवगंगा अपार्टमेंट वासंती स्कूल के पास, अशोक कालोनी मिलिंद नगर खामला, पांडे लेआऊट खामला का कुछ परिसर, गजानन नगर वर्धा रोड का परिसर, फकीरावाडी धंतोली जोन के पीछे, शिवकृपा अपार्टमेंट दक्षिण अंबाझरी मार्ग लक्ष्मीनगर चौक के पास का कुछ परिसर सील किया गया.