Property Seized NMC

Loading

नागपुर. बीते 6 वर्षों से प्रापर्टी टैक्स नहीं चुकाने वाले 6 मकानधारकों के मकान को जब्त करने की कार्रवाई मनपा के धरमपेठ जोन में की गई है. इस प्रापर्टी पर कुल 32,75,214 रुपये का टैक्स बकाया है. सहायक आयुक्त प्रकाश बराडे के मार्गदर्शन व निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है. बताया गया है कि धरपेठ जोन अंतर्गत मौजा सीताबर्डी वार्ड क्रमांक 66 स्थित छाबरा होटल्स प्रा. लिमिटेड से संबंधित 3 प्रापर्टी पर क्रमश: 4,43,461 रुपचे, 3,86,034 रुपये और 2,62,417 रुपये टैक्स के बकाया थे.

उनकी प्रापर्टी की जब्ती का वारंट जारी किया गया है. वहीं घर क्रमांक 333सी1सी गिरीश देहाडिया, हेमेन्द्र रामजी, पीयूस मोरारजी शाह, मनसुखलाल गांगर पर 3,11,158 लाख रुपये का टैक्स बकाया है. मकान नंबर 325 ए ए2 101 चीफ आफिसर नागपुर जीएन एंड डेवलप एरिया ए.एस शिंदे पर 11,85,702 रुपये मकान नंबर 309ई विजय पंचमतिया पर 3,81,294 रुपये और मकान नंबर 222यू एफएफ मे. छाबरा होटेक्स लिमि. द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक छाबरा टेनेन्ट आईसीआईसीआई बैंक कमर्शियल बैंक पर 3,05,148 रुपयों का टैक्स बकाया होने के चलते उक्त कार्रवाई की गई है. बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया. उक्त कार्रवाई सहायक अधीक्षक बहादुरसिंह बरसे, कर निरीक्षक गोपाल रुसिया. दीपक मोहनस्वामी, कर संग्राहक सूरज भिवगडे की टीम ने की.