Gharkul, Gondia

  • 1.33 लाख घरकुल के कार्य प्रगति पर
  • 7,110 लाभार्थियों को दिलाई जमीन

Loading

नागपुर. नागपुर संभाग के सभी 6 जिलों में महा आवास अभियान-ग्रामीण अभियान के अंतर्गत भूमिहीन लाभार्थियों को घरकुल देने की योजना के तहत अब तक 72,818 घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इतने लाभार्थियों को अपना घर मिल रहा है. वहीं संभाग में में 1.33 लाख के करीब घरकुल के निर्माण का कार्य जारी है.

हाल ही मुख्यमंत्री ने पूर्ण हो चुके घरकुल के लाभार्थियों को ऑआनलाइन ई-गृह प्रवेश करवाया था. ‘सभी के लिए घर-2022’ के तहत संभाग में भी कार्य शुरू है. यह अभियान 20 नवंबर से 5 जून की कालावधि के लिए चलाया गया था. कोविड के चलते अभियान में कुछ अड़चनें जरूर आईं लेकिन बड़े पैमाने पर घरों का निर्माण किया गया. संभाग में 7,110 लाभार्थियों को जमीन उपलब्ध कराई गई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 79,608 लाभार्थियों को मंजूरी दी गई थी और 90,614 को पहली किस्त वितरित की गई है.

अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ

राज्य पुरस्कृत योजना के तहत 6,061 लाभार्थियों को घरकुल की मंजूरी दी गई और 11,408 को अनुदान की पहली किस्त का वितरण किया गया. महा आवास अभियान के दौरान पीएम आवास योजना में 61,739 घरकुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ और राज्य पुरस्कृत योजना के तहत 11,079 घरकुल का निर्माण हो चुका है. शेष घरकुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. तत्कालीन विभागीय आयुक्त संजीव कुमार, विकास उपायुक्त अंकुश केदार, सहायक संचालक सुनील निकम की टीम ने इस योजना को प्राथमिकता से लिया जिसके चलते हजारों को लाभ मिल रहा है. 

पूर्ण हो चुके घरकुल

जिला घरकुल की संख्या

नागपुर 10,024

वर्धा 6,444

भंडारा 5,493

गोंदिया 43,497

चंद्रपुर 5,731

गड़चिरोली 2,629

कुल 72,818

प्रगति पर निर्माण कार्य

जिला घरकुल की संख्या

नागपुर 35,134

वर्धा 27,294

भंडारा 14,045

गोंदिया 23,559

चंद्रपुर 22,922

गड़चिरोली 9,893

कुल 1,32,847