Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    नागपुर. दूसरे की जमीन अपनी बताकर महिला के साथ 9.34 लाख रुपये ठगी करने वाले प्रापर्टी डीलर के खिलाफ नंदनवन पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी जगनाड़े चौक निवासी प्रमोद राजेंद्र विश्वकर्मा (33) बताया गया. व्यंकटेशनगर में चंद्रप्रभा लैंड डेवलपर्स एंड बिल्डर का कार्यालय है. पुलिस ने मानव शक्तिनगर, खरबी निवासी रेखा ज्ञानेश्वर मोहाड़ीकर (50) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

    आरोपी ने वर्ष 2015 में रेखा को मौजा भिवापुर में अपनी जमीन होने की जानकारी दी. लेआउट के 3 प्लॉट का सौदा 9.97 लाख रुपये में किया. रेखा से 9.34 लाख रुपये ले लिए और बाकी रकम रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ. रेखा लगातार रजिस्ट्री करवाने के लिए दबाव डालती रही लेकिन प्रमोद टालमटोल करता रहा. बाद में जांच करने पर रेखा को पता चला कि जिस जमीन का सौदा उनके साथ हुआ था वह किसी दूसरे व्यक्ति की है. प्रमोद का उससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने प्रमोद से रकम वापस मांगी तो इंकार कर दिया. आखिर उन्होंने पुलिस से शिकायत की.