Without Mask Fine
File Photo

  • 237 के खिलाफ दस्ते की कार्रवाई

Loading

नागपुर. कोरोना से निपटने के लिए मनपा के तमाम उपायों के बावजूद कुछ लोगों की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण है कि बाहर निकले समय मास्क की अनिवार्यता होने के बावजूद कई लोग बिना मास्क ही बाहर निकल रहे है. आलम यह है कि इस नियम का उल्लंघन करनेवालों का आंकड़ा दिन ब दिन लगातार बढ़ता जा रहा है.

गुरूवार को मनपा के उपद्रव शोध दल की ओर से अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई करते हुए कुल 237 लोगों पर जुर्माना ठोंका गया. 500 रु. प्रति व्यक्ति के अनुसार कुल 1.18 लाख रु. का जुर्माना वसूला गया है. उपद्रव शोध दल की ओर से अबतक कुल 10784 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें 37,51,000 रु. का जुर्माना वसूला गया है.

मनपा मुख्यालय में भी कार्रवाई
उल्लेखनिय है कि कुछ समय पहले तक मास्क नहीं पहनने पर 200 रु. का जुर्माना लिया जाता था. जबकि इसे बढ़ाकर 500 रु. कर दिया गया. इसके बावजूद नियम तोड़नेवालों की संख्या में कमी नहीं आ सकी है. गुरूवार को हुई कार्रवाई में लक्ष्मीनगर जोन में 42, धरमपेठ जोन में 45, हनुमाननगर जोन में 29, धंतोली जोन में 14, नेहरूनगर जोन में 12, गांधीबाग जोन में 16, सतरंजीपुरा जोन में 18, लकडगंज जोन में 12, आसीनगर जोन में 23, मंगलवारी जोन मे 20 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. यहां तक कि मनपा मुख्यालय में भी बिना मास्क घूमनेवाले 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.