Thela on Road, VNIT
File Photo

Loading

नागपुर. सिटी में वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ा है. लेकिन कई जगह डिवाइडर नहीं होने से अफरातफरी का माहौल है. खरबी चौक से हसनबाग की ओर जाने पर सड़क पर डिवाइडर नहीं होने से कोई भी वाहन चालक किसी भी जगह से अपना वाहन निकाल लेता है. ऐसे में सुबह और शाम के वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इस दौरान सड़क किनारे खड़े ऑटो, ठेले वालों के कारण स्थिति और भी बिगड़ने लगी है.

खरबी चौक पर सुबह के वक्त ट्रैफिक अधिक रहता है. सीधा मार्ग भांडेवाड़ी चौक की ओर जाता है. वहीं एक रास्ता हसनबाग की ओर जाता है. इस मार्ग की चौड़ाई अधिक होने के बाद भी अब तक डिवाइडर नहीं बनाए गए हैं. फुटपाथ तो हैं, लेकिन इनका उपयोग राहगीरों के लिए कम और दूकानदार ही ज्यादा हो रहा है.

चौक पर सड़क किनारे ऑटो वाले अपना वाहन खड़ा कर देते हैं. वहीं किनारे वाले हिस्से में दूकानों की भरमार है. सब्जी वालों ने भी कब्जा कर लिया है. यहां पंक्चर की दूकान से लेकर तमाम तरह की दूकानें मिल जाएंगी. कई दूकानदार अपनी दूकानों के फलक फुटपाथ पर लगा देते हैं.