One more death from Kovid-19 in Jammu and Kashmir, death toll 54

Loading

नागपुर. सिटी में कोरोना के मरीजों की संख्या अब कम होती जा रही है लेकिन रविवार को एक 24 वर्षीय युवक इसका शिकार हो कर काल के गाल में समा गया. उक्त युवक का मेयो में उपचार चल रहा था. जानकारी के अनुसार वह यशोधरानगर से आया था. उसकी जेब से मिले एक लेटर व आधार कार्ड से पता चला कि वह सीकर राजस्थान का रहने वाला है. उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.

इस मौत को मिलाकर सिटी में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. इनमें 10 मृतक सिटी के बाहर के हैं. वहीं सिटी में 28 नये पाजिटिव मिले हैं जिन्हें मिलाकर कुल पाजिटिव की संख्या 1451 हो गई है. जो 28 पाजिटिव मिले हैं उनमें से एम्स के लैब टेस्ट के 11, प्राइवेट लैब के 3 और मेयो लैब के 8, माफसू 5, नीरी लैब 1 का समावेश है. इसमें 5 मोमिनपुरा, 1 मिलिट्री हास्पिटल कामटी, 1 भीमनगर, रामेश्वरी के निवासी है. सभी कोरंटाइन थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

69 को मिली छुट्टी
रविवार को और  69 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे है. अब तक सिटी में 1160 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार अस्पतालों में हुआ है और वे स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रविवार को मेयो से ही 50 को छुट्टी दी गई. फिलहाल सिटी में कोरंटाइन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. रविवार को 1392 संशयित विविध कोरंटाइन सेंटरों में थे वहीं होम कोरटाइन की संख्या 227 पर आ गई है. इसे अच्छा संकेत समझा जा रहा है. 

मिले 138 संशयित
एक ओर कोरंटाइन की संख्या कम होती जा रही है वहीं दूसरी ओर रोज ही नये संशयित भी मिल रहे हैं लेकिन उनकी संख्या भी कम हो रही है. रविवार को सिटी में 138 नये संशयित मिले जिन्हें मिलाकर कुल संशयितों की संख्या 1965 हो गई है. 93 को कोरंटाइन सेंटर भेजा गया. वहीं 228 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर कोरंटाइन सेंटरों से घर रवाना किया गया. 6 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल अस्पतालों में 320 लोगों का उपचार चल रहा है. जिसमें मेडिकल में 152, मेयो में 212, एम्स में 35 और मिलिट्री हास्पिटल कामटी में 12 का समावेश है. अब तक शहर में 23964 नमूनों की जांच की जा चुकी है. 

सिटी में आज तक की स्थिति

1451 कुल संक्रमित

28 रविवार को पाजिटिव

24 की अब तक मौत

1160 को मिली छुट्टी

227 होम कोरंटाइन

1392 हुए कोरंटाइन