11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

नागपुर. सिटी में कोरोना संक्रमितों में रोज ही तेजी से इजाफा होता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सण्डे को फिर 28 रिपोर्ट पाजिटिव आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1298 पर पहुंच गई है. हालांकि अब तक 899 पाजिटिव उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं. सण्डे को एक और पाजिटिव की मेडिकल में मौत हो गई जिससे कोरोना की बलि चढ़ने वालों की संख्या 19 हो गई है.

मृतक 40 वर्षीय बताया गया जो जबलपुर का है और यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था. उसे डायबिटीज के साथ ही किडनी की समस्या थी. सांस लेने में तकलीफ शुरू होने के बाद उसे 18 जून को मेडिकल हास्पिटल में एडमिट किया गया था. 20 जून की शाम उसकी मौत हो गई. सिटी में कोरोना से मरने वाले 19 में से 6 जिले के बाहर के हैं. 

380 का उपचार शुरू
फिलहाल मेयो, मेडिकल, एम्स व मिलिट्री हास्पिटल कामटी में कुल 380 पाजिटिव का उपचार जारी है. सण्डे को जो 28 रिपोर्ट पाजिटिव आई उसमें से एम्स से 4 का समावेश है. सभी पाचपालवी कोरंटाइन सेंटर के है. मेडिकल में भर्ती एक 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. मेयो के लैब से 6 की रिपोर्ट पाजिटिव आई. इसमें से दो वहीं भर्ती है. निजी प्रयोगशाला से 8 की रिपोर्ट पाजिटिव आई जिसमें अमरावती, दिल्ली, रामदासपेठ, मेहंदीबाग, त्रिमूर्तिनगर व कामठी से 1-1 और खरबी के 2 का समावेश है. इस तरह कुल पाजिटिव संख्या 28 आई. जिसे मिलाकर अब तक 1298 पाजिटिव हो चुके हैं. 

सिटी में आज तक की स्थिति

1298 कुल संक्रमित

28 रविवार को पाजिटिव

19 की अब तक मौत

899 को मिली छुट्टी

264 होम कोरंटाइन

2388 हुए कोरंटाइन