Auto Driver

  • 8 से मनपा का विशेष वैक्सीन अभियान
  • 24 अप्रैल तक चलेगी मुहिम

Loading

नागपुर. कोरोना से चल रही लड़ाई में वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे इस उपाय में विशेष रूप से ऑटो चालक, डिलीवरी बॉय जैसे रोजगार के लिए बाहर रहनेवाले लोग सुपर स्प्रेडर होने की संभावना के चलते अब इन्हें वैक्सीन देने के लिए 8 अप्रैल से विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. 24 अप्रैल तक अलग-अलग चरणों में अलग-अलग वर्ग के कर्मचारियों के लिए विशेष अभियान होगा. प्रथम चरण में 8 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालकों, साइकिल रिक्शा चालक, ई-रिक्शा चालक, काली-पीली टैक्सी चालक, ओला-उबेर चालक, अन्य निजी ट्रैवल्स में कार्यरत कर्मचारी को वैक्सीन दी जाएगी.

परिजनों को ला सकेंगे चालक

अति. आयुक्त जलज शर्मा ने कहा कि वाहन चालक अपने साथ परिवार के अन्य वैक्सीन योग्य व्यक्ति को भी ला सकेंगे. इसी तरह 12 अप्रैल को पार्सल डिलीवरी करनेवाले कर्मचारियों को सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन दिया जाएगा. जिसमें फूड डिलीवरी करनेवाले, पार्सल डिलीवरी करनेवाले सभी का समावेश होगा. 14 अप्रैल को सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता और दूध डिलीवरी करनेवाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. 16 अप्रैल को मजदूर और हॉकर्स, 18 अप्रैल को मीडिया में कार्यरत कर्मचारी, 20 अप्रैल को व्यापारी व मेडिकल दूकानदार, 22 अप्रैल को रेस्टोरेन्ट और होटल में कार्यरत कर्मचारी तथा 24 अप्रैल को सेल्स व मार्केटिंग में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन दिया जाएगा. सभी लोगों को आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ में लाना अनिवार्य होगा.

हर बुधवार महिलाओं को वैक्सीन

समाज में महिलाओं का प्रतिशत 50 प्रतिशत हैं. ऐसे में वैक्सीन की मुहिम में उनका टीकाकरण काफी आवश्यक है. यहीं कारण है कि अब मनपा द्वारा हर बुधवार को महिलाओं के लिए सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की विशेष व्यवस्था की जाएगी. लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगाना ही इस मुहिम का लक्ष्य है. 

-जलज शर्मा, अति. आयुक्त. मनपा.

अब तक इस तरह हुआ वैक्सीनेशन

वर्ग प्रथम डोज दूसरा डोज

स्वास्थ्य सेवक 40,228  14,588    

फ्रंटलाइन वर्कर     32,812 6,992

45 + उम्र  21,205 18

45 + कोमार्बिड 48,720 157

60 + सभी व्यक्ति 1,19,854    1,317

पहिला डोज कुल 2,62,830 23,072