संगमनगर से हटाया प्रतिबंध, 28 दिनों से कोई भी पॉजिटिव नहीं

Loading

नागपुर. कोरोना से निपटने के उपायों में पॉजिटिव मरीज मिलते ही संबंधित क्षेत्र के आसपास का एरिया सील करने की कार्यप्रणाली मनपा प्रशासन की ओर से अपनाई जा रही है, जिसके अनुसार आसीनगर जोन अंतर्गत संगमनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही गत माह इसे पूरी तरह सील किया गया, किंतु अब गत 28 दिनों से क्षेत्र में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से मनपा आयुक्त मुंढे ने संगमनगर को प्रतिबंधित क्षेत्र की सूची से हटाकर सील खोलने के आदेश जारी किए. यहां तक कि आसीनगर जोन के सहायक आयुक्त और पुलिस विभाग को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए.

जवाहरनगर, सतरंजीपुरा के प्रतिबंधित क्षेत्र में कटौती
मनपा की ओर से एक ओर जहां संगमनगर को प्रतिबंधित क्षेत्र से हटा दिया गया, वहीं दूसरी ओर जवाहरनगर और सतरंजीपुरा के भी प्रतिबंधित क्षेत्र में कटौती करने का निर्णय लिया गया. विशेषत: मोमिनपुरा के बाद सतरंजीपुरा सर्वप्रथम शहर में हॉटस्पॉट के रूप में उजागर हुए थे. हनुमाननगर जोन अंतर्गत आनेवाले जवाहरनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही बड़े क्षेत्र को सील किया गया था, किंतु अब इसका दायरा छोटा किया गया, जिसके अनुसार जवाहरनगर के उत्तर पश्चिम में समृद्धि महल्ले के आवास, उत्तर पूर्व में मंगला चकोले, डा. सचिन मरघडे के आवास, दक्षिण पूर्व में राधाकृष्ण अपार्टमेंट, दक्षिण पश्चिम में एस.एस. मेनकुदले के आवास तक का ही परिसर सील रहेगा. इसी तरह सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत सतरंजीपुरा के उत्तर पश्चिम में पिछड़ा वर्ग छात्राओं के छात्रावास, उत्तर में मनपा बैडमिन्टन हॉल, उत्तर पूर्व में कामाक्षी ब्यूटी पार्लर, दक्षिण पूर्व में अनुष्का जनरल स्टोअर्स, दक्षिण में सुनील होटल, दक्षिण पश्चिम में पटेल टिम्बर ट्रेडर्स और पश्चिम में पारेश बिल्डिंग तक सील को सीमित कर दिया गया.