भाजपाइयों ने किया आंदोलन, हर विधानसभा क्षेत्र में हुए प्रदर्शन

Loading

नागपुर. कोरोना महामारी के संक्रमण को रोक पाने में असफल रही राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ भाजपा ने काले मास्क लगाकर व काले कपड़े पहनकर हर विधानसभा क्षेत्र, प्रभाग व मंडलों में ‘महाराष्ट्र बचाओ’ आंदोलन किया. ‘माझे घर माझे राणांगण’ लिखे हुए पोस्टर हाथ में लेकर भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, नगरसेवकों, कार्यकर्ताओं ने धारा 144 के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंदोलन किया.

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सिटी में कोरोना मरीजों की संख्या 400 से ऊपर हो गई है और मनपा आयुक्त मनमानी कर रहे हैं. सरकार सिटी को रेड जोन से हटाने को कहती है, लेकिन आयुक्त सिटी को रेड जोन में ही रखते हैं. मनमानी करते हुए घनी आबादी के बीच क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. कोविड योद्धाओं की जांच तक नहीं की जा रही है. जनता के मन में रोष पैदा हो रहा है. यह सरकार की नाकामी है. इस सरकार से महाराष्ट्र को बचाना होगा.

सरकार की नाकामी
भाजपा नेताओं ने कहा कि यह सरकार अब तक हर स्तर पर नाकाम रही है. भाजपा अध्यक्ष प्रवीण दटके की उपस्थिति में तिलक पुतला कार्यालय के बाहर अनिल सोले, अर्चना डेहनकर, बापू चिखले आंदोलन में शामिल हुए. पूर्व नागपुर में छापरुनगर चौक सीए रोड में विधायक कृष्णा खोपड़े, संजय अवचट, बाल्या बोरकर, प्रमोद पेंडके, बड़कस चौक में विधायक गिरीश व्यास, विकास कुंभारे, किशोर पलांदुरकर, राम अम्बुलकर, महेश तिवारी, उत्तर में जरीपटका पुलिस स्टेशन के पीछे नगरसेविका सुषमा चौधरी, मिलिंद माने, जीतू ठाकुर, विकी कुकरेजा, पश्चिम में सुधाकर देशमुख कार्यालय के बाहर संदीप जाधव, विनोद कन्हेरे, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील मित्रा, सतीश वडे और दक्षिण के व्यंकटेश सभागृह अयोध्यानगर में विधायक मोहन मते, सुधाकर कोहले देवेंन दस्तूरे, रवीन्द्र भोयर, दक्षिण-पश्चिम में जयताला में किशोर वानखेड़े के कार्यालय के बाहर तथा सभी जनप्रतिनिधि नगरसेवकों ने अपने-अपने कार्यालय अथवा घर के बाहर काली पट्टी लगाकर या काले कपड़े पहनकर, फलक दिखाकर आंदोलन किया.

वेटरनरी कॉलेज चौक पर भी प्रदर्शन
गिट्टीखदान वार्ड अध्यक्ष धनराज तेलंग के नेतृत्व में वेटरनरी कॉलेज चौक पर काला फीता लगाकर निषेध किया गया. जयप्रकाश गुप्ता, मनपा सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, पश्चिम मंडल अध्यक्ष विनोद कन्हेरे, किसन गावंडे, शिवानी दाणी, सुनील मित्रा, गोपाल बावनकुले उपस्थित थे. वहीं प्रभाग 12 में नगरसेवक विक्रम ग्वालबंसी, रोहित गोदरूवार, संजय राहंगडाले, सचिदानंद पांडे, गौरीशंकर पुष्पतोड़े, सुशील लुधियाने, आकाश शाहू ने आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में महाराष्ट्र सरकार विफल रही है.