भाजपा ने जलाई बिजली बिल की होली

  • 180 स्थानों पर हुआ विरोध प्रदर्शन

Loading

नागपुर. कोरोना संकट के काल में जब 3 महीने सारी दूकानें, आफिस, कारखाने, शोरूम आदि बंद थे, तब बिजली का उपयोग नहीं हुआ. बावजूद इसके बंद दूकानों व निजी आफिसों के बिजली बिल भी हजारों में भेजे गए हैं. वहीं नागरिकों को बढ़े हुए दर से कई-कई गुना बिजली बिल भेजा गया. नागरिकों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि कोरोना काल के बिजली बिलों में राहत दी जाए लेकिन राज्य सरकार और राज्य के ऊर्जामंत्री आश्वासन देने के बाद भी उससे मुकर गए हैं. अनाप-शनाप बिजली बिलों में राहत देने की मांग को लेकर भाजपा द्वारा पूरे राज्य में बिजली बिलों की होली दहन आंदोलन किया गया.

सिटी में भी शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके के नेतृत्व में 180 स्थानों पर बिजली बिल की होली जलाकर सरकार की तानाशाही का विरोध किया गया. दटके ने कहा कि जब तक यह जुल्मी सरकार कोरोना लाकडाउन काल के बिजली बिलों पर राहत नहीं देती भाजपा का आंदोलन जारी रहेगी. विविध स्थलों पर विधायक गिरीश व्यास, अनिल सोले, कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, विकास कुंभारे, सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले, मण्डल अध्यक्ष किशोर वानखेड़े, विनोद कन्हेरे, किशोर पलांदुरकर, देवेन दस्तूरे, संजय अवचट, संजय चौधरी, शिवानी दानी, धर्मपाल मेश्राम, अर्चना डेहनकर, अश्विनी जिचकार, दयाशंकर तिवारी ने आंदोलन का नेतृत्व किया.

जनता के साथ राजनीति

दटके ने कहा कि राज्य के ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर 100 यूनिट तक की बिजली फ्री करने का वादा किया था. उसके बाद महाविकास आघाड़ी सरकार के सीएम, डीसीएम ने भी कोरोना लाकडाउन के 3 महीनों के बिजली बिलों पर राहत देने की बात कही थी. लेकिन फिर ये मुकर गए. बार-बार झूठी बयानबाजी कर राज्य की जनता के साथ गंदी राजनीति यह सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता कोरोना से पहले ही परेशान है. अगर कोई सरकार को आईना दिखाता है तो उसके ऊपर कानून का दुरुपयोग कर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने जनता से ऐसी जल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. उत्तर नागपुर में विधायक गिरीश व्यास, संजय चौधरी, विक्की कुकरेजा, सुरेंद्र यादव, शिवनाथ पांडे, राहुल खंगार, शिवानी दानी, पारेन्द्र पटले और दक्षिण नागपुर में देवेन दस्तूरे, विनोद कन्हेरे, किशोर पलांदुरकर, परशु ठाकुर, योगेश कासार, वंदना भगत, भारती बूंदे, राजेन्द्र सोंनकुसरे, माधुरी ठाकुर, मंगला खेकड़े, अमर घरमारे की उपस्थिति में बिलों की होली जलाई गई.

BJP, Electricity Bills burn

कांग्रेस की नहीं चलती : खोपड़े

पूर्व नागपुर में विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि तिकड़ी सरकार में कांग्रेस के मंत्रियों की चलती नहीं है. ऊर्जामंत्री के प्रस्तावों को सीएम और डीसीएम मान्य ही नहीं करते. राकां और शिवसेना कांग्रेस को बिजली बिल माफी का श्रेय नहीं लेने देना चाहती इसलिए गरीब जनता के हित के निर्णय भी यह सरकार नहीं ले रही है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष संजय अवचट, जे.पी. शर्मा, कांता रारोकर, मनोज चापले, बालू रारोकर, सचिन करारे, आसिफ खान, इंद्रजीत वासनिक सहित बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए. पश्चिम नागपुर में सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव, संगीता गिरे, अमर खोडे, गिरीश खोरगडे, संतोष यादव, रवीश देशमुख, शशिकांत हरडे, प्रफुल गिरे, रेखा वानडे, फरा वसीम, विवेक राऊत, बाबा सोमकुंवर, राज कुपाले, परिणिता फुके, रवि भास्कर, स्वप्निल मेंढे, इक़बाल शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए.

मध्य में 30 स्थानों पर प्रदर्शन

मध्य नागपुर के 30 से ज्यादा स्थानों पर बिलों की होली जलायी गयी. विकास कुंभारे, किशोर पलांदुरकर, प्रमोद पेंडके, श्रीकांत आगलावे, अनिल मनापुरे, सुभोध आचार्य, श्याम चांदेकर, धीरज चव्हाण, प्रभाकर घुबे, अर्चना डेहनकर, श्रद्धा पाठक, सुनंदा गावंडे, अंकुर थेरे सहित सैकड़ों नागरिको ने हिस्सा लिया.

दक्षिण-पश्चिम में किशोर वानखेडे, जयश्री वाडीभस्मे, नंदा जिचकार, रवि पाटिल, अमित पुजारी, विशाखा मोहोड, भूषण केसकर, अविनाश ठाकरे, संजय खोरगडे, वर्षा ठाकरे, दीपक वानखेडे, लता काडगाये, विशाल ढेंगले, नागेश मानकर, मंजूषा भुरे, पल्लवी शामकुले, प्रमोद तभाने, लक्ष्मी यादव, प्रशांत हारगुडे, विवेक मेंढक, संदीप गवई, अजय धोटे, निलेश राऊत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.