bjp bihar election

  • हर विस क्षेत्र में अनुदान शुरू करने की मांग को लेकर किया आंदोलन

Loading

नागपुर. राज्य सरकार द्वारा संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाल निवृत्ति योजना के लाभार्थियों का अनुदान पिछले 6 महीनों से नहीं दिये जाने के विरोध में भाजपायियों ने शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में धरना आंदोलन किया. शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण दटके के नेतृत्व में सीए रोड पर गीतांजली चौक में धरना दिया गया.

उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोरोना महामारी के संकटकाल में भी गरीब व निराधार नागरिकों के हक को छीना है. अगर जल्द अनुदान नहीं दिया गया तो अब तीव्र आंदोलन किया जाएगा. निराधारों के अनुदान रोक देने से हजारों परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है.

इस अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा. इस दौरान विधायक गिरीश व्यास, विकास कुंभारे, दयाशंकर तिवारी, किशोर पालंदूरकर, सुबोध आचार्य, विनायक राव डेहनकर, राजेन्द्र धकाते, ब्रजभूषण शुक्ला शामिल थे. अपने अपंग बच्चे के साथ लाभार्थी महफिल बेगम, अपंग लाभार्थी शैलेश गोंडेकर ने कहा कि आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संजय गांधी निराधार योजना अनुदान समिती के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार बालपांडे, रविशंकर कुंभारे, नगरसेविका श्रद्धा पाठक सहित 500 से अधिक लाभार्थी उपस्थित थे.

केन्द्र ने राज्य को भेज दी निधि

पश्चिम नागपुर भाजपा ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया. अध्यक्ष विनोद कन्हेरे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को उक्त योजनाओं की निधि दे दी है लेकिन यह सरकार गरीब निराधारों का अनुदान नहीं दे रही. सरकार के खिलाभ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान घनश्याम चौधरी, मुन्ना ठाकुर, आसिफ खान, कमलेश पांडे, दिलीप मसराम, रवि भास्कर व बड़ी संख्या में अनुदान से वंचित लाभार्थी शामिल हुए. वहीं दक्षिण नागपुर में देवेन दस्तूरे के नेतृत्व में भाजपायियों ने धरना प्रदर्शन कर अनुदान तुरंत देने की मांग सरकार से की. इस दौरान प्रशांत कामड़े, शीतल कामड़े, किशोर पेठे, गज्जू मोहाडीकर, विकास बूंदे, रीतेश पांडे, विनोद कडु, द्विव्या धुरड़े, कल्पना कुम्भलकर, स्वाति आखतकर, उषा पायलट, मधु राऊत, सचिन चापले, सुरेश सवाई, अमर टीचकुले, विजय असोले, राजेश फुटाने सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी भी शामिल हुए. 

उत्तर व पूर्व में भी नारेबाजी

उत्तर नागपुर में विधायक गिरीश व्यास और पूर्व में मंडल अध्यक्ष संजय अवचट के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. अवचट ने कहा कि निराधार योजना के तहत अत्यंत गरीब विधवाओं को 1000 रुपये मासिक पेंशन सरकार द्वारा दिया जाता है लेकिन पिछले 6 महीनों ने उन्हें महाविकास आघाड़ी सरकार ने वंचित रखा है. यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा. वहीं व्यास ने चेतावनी दी कि अगर जल्द अनुदान वितरण शुरू नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान संजय चौधरी, रवीन्द्र डोंगरे, प्रभाकर येवले, भोलानाथ सहारे, गणेश कानतोडे, सुरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. पूर्व नागपुर में विधायक कृष्णा खोपड़े ने मार्गदर्शन में किये गए आंदोलन में महेन्द्र राउत, जेपी शर्मा, राजूभाई, सेतराम सेलोकर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.