Pravin Datke

Loading

नागपुर. कोरोना जैसे खतरनाक हालात में आर्थिक तंगी से जूझ रहे शहरवासियों को अनापशनाप बिजली का बिल भेजने के खिलाफ भाजजा 29 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर के 6 विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर जनांदोलन करेगी.

शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके ने बताया कि भाजपा ने महावितरण के आलाधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर नागरिकों के वर्तमान बिल को रद्द कर 300 यूनिट माफ कर नये बिल रेगुलन नहीं भेजे गए तो आंदोलन किया जाएगा. इसके बावजूद ऊर्जा मंत्रालय टालमटोल की नीति अपना रहा है.

अब सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा और जब तक ये बिल रद्द नहीं होते तब तक जनता की आवाज उठाई जाती रहेगी. दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसनगर चौक पर प्रदेश महामंत्री विधायक रामदास आंबटकर, महापौर संदीप जोशी, किशोर वानखेड़े, उत्तर मण्डल के आटोमेटिक चौक पर विधायक गिरीश व्यास, मिलींद माने, संजय चौधरी, पूर्व नगपुर में छापरुनगर चौक पर सांसद विकास महात्मे, विधायक कृष्णा खोपड़े, संजय अवचट, मध्य मण्डल में तुलसीबाग चौक पर शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, किशोर पलांदुरकर, पश्चिम में काटोल रोड़ में विधायक अनिल सोले, सुधाकर देशमुख, विनोद कन्हेरे, दक्षिण मण्डल में विधायक मोहन मते, ना.गो.गाणार, सुधाकर कोहले, देवेंन दस्तूरे आंदोलन का नेतृत्व करेंगे. इस आंदोलन में केंद्रीय, प्रदेश, महानगर,आघाड़ी, मण्डल,वार्ड, बूथ के पदाधिकारियों के आलावा नागरिक उपस्थित रहेंगे.