Ravindra Thakre

  • नागरिकों से शिकायत की अपील

Loading

नागपुर. कोरोना मरीजों के लिए रेमडिसीवर इंजेक्शन उपयुक्त है लेकिन इसकी कमी की अफवाह फैलाकर कालाबाजारी करने वालों के नहीं बख्शा जाएगा. जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने कहा है कि इस इंजेक्शन को अधिक कीमतों में बेचने की शिकायत नहीं मिली है लेकिन प्रशासन इस संदर्भ में बेहद गंभीर है. अगर कोई इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा हो तो उसकी शिकायत प्रशासन से करें.

दवाइयों की कमी के संदर्भ में फोन क्रमांक 0712-2562668 पर संपर्क किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने सरकारी व नजी अस्पतालों को रेमडिसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति पर्याप्त व सरल हो इसके लिए सिप्ला, हेटेरो, मायलन, गायडस कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. अन्य व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों को भी इस संदर्भ में उचित दिशानिर्देश दिये.

पोस्ट कोविड टेस्ट के प्रतिसाद

ठाकरे ने बताया कि ग्रामीण भागों में पोस्ट कोविड उपचार पद्धति को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. जिले में 2500 से अधिक मरीजों की पोस्ट कोविड जांच शुक्रवार तक हो गई है. अब तक 107 ने प्लाज्मा दान देने के लिए उत्सुकता दखाई है.