Sadar Flyover Accident
File Photo

    Loading

    नागपुर. मानकापुर सदर से आरबीआई चौक तक बने ओवरब्रिज में वाहन बहुत ही तेज रफ्तार से चलते हैं. इस नये ब्रिज की चौड़ाई काफी है और वाहनों के लेन भी बने हैं लेकिन तेज रफ्तार वाहन चालक कई बार अपना नियंत्रण खो देते हैं. इसी के चलते दो कारों में भिड़ंत हो गई और 3 गंभीर जख्मी हो गए.

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य कुंदा राऊत ने डीसीपी ट्रैफिक को ज्ञापन देकर मांग की है कि इस ओवरब्रिज में डिवाइडर बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. राऊत ने कहा कि सीताबर्डी गोवारी ओवरब्रिज में जिस तरह डिवाइडर बनाया गया है उसी तर्ज पर इस ओवरब्रिज में भी डिवाइडर बनाया गया तो वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाया जा सकता है.

    ड्राइविंग के समय वे सतर्क रहेंगे. उन्होंने कहा कि ब्रिज पर वाहनों की स्पीड लिमिट भी होनी चाहिए और इसके लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. राऊत के साथ शिष्टमंडल में दीपक राऊत, राहुल मनोहर, ज्योति राऊत, रूपाली मनोहर, ईश्वर काकडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.