ST BUS
File Photo

    Loading

    नागपुर. प्रदेश में डेल्टा प्लस को देखते हुए अनलॉक में सख्ती बढ़ा दी गई है. जिसमें लगभग सभी तरह के दूकानों और अन्य गतिविधियों को प्रभावित किया है. हालांकि इस आदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    यात्री बसें 100 प्रतिशत यात्रियों के साथ शुरू रहेंगी. किसी भी तरह की बसों की टाइमिंग और रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसटी मैनेजमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि शासन-प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए एसटी बसों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा. यात्रियों को किसी भी जगह जाने के लिए आसानी से बस स्टैंड पर बसें मिल सकेंगी.

    लेवल-5 में ट्रैवल पर लगेगा ई-पास

    आदेश में इंटर डिस्ट्रिक्ट प्राइवेट कार, टैक्सी के अलावा बसों और ट्रेनों से यात्रा करने के लिए ई-पास अनिवार्य नहीं किया गया है लेकिन लेवल-5 में आने वाले क्षेत्रों में आना-जाना करने पर ई-पास अनिवार्य किया गया है. इस क्राइटेरिया में वे भी यात्री आएंगे जो रोजाना उस क्षेत्र में ट्रैवल करते होंगे.