Youth Congress front of RSS HQ

Loading

नागपुर. संघ मुख्यालय परिसर में थाली बजाकर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए पुलिस ने पार्षद बंटी शेलके सहित युवक कांग्रेस के 2 दर्जन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें अमर पराते, नावेद शेख, नमन परवरकर, अक्षय घाटोले, निखिल कापसे, अखिलेश राजवंश, सारंग चव्हाण, स्वप्निल ढोके, मोहीज खान, शोयब सिराज खान, मुकशीर अहमद, तौसीफ खान, वसीम शेख, मोइज खान, शुभम तल्हार, अभिषेक पाटिल, शोयब खान और अन्य का समावेश है.

प्रशासन से अनुमति लिए बगैर बंटी और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संघ मुख्यालय के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कृषि कानून और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कोविड को लेकर सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसीलिए पुलिस ने सभी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.