CBSE RESULT
Representative Image

    Loading

    नागपुर. सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने एफिलिएशन के लिए स्कूलों के अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब स्कूल 30 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोई लेट फीस भी नहीं देनी होगी. इसके साथ ही बोर्ड ने अपग्रडेशन और एक्सटेंशन के लिए भी समय-सीमा बढ़ा दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, कोरोना के कारण बने हालातों पर विचार करने और समीक्षा करने के बाद बोर्ड ने नए एफिलिएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.

    JIPMAT की भी बढ़ी तारीख

    ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जेआईपीएमएटी-2021) के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दी गई है. अभी तक इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मई कर दी गई है. इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागी वेबसाइट jipmat.nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में यदि कोई गलत जानकारी भर दी है तो इसमें 5 से 10 मई तक सुधार करा सकते हैं. एनटीए इन तिथियों में ऑफिशियल पोर्टल पर करेक्शन विंडो का लिंक एक्टिव करेगा. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में जरूरी बदलाव कर सकते हैं.