Pune traffic police
File Photo

  • यातायात नियमों की अनदेखी, ट्रैफिक जोन पुलिस की कार्रवाई

Loading

नागपुर. सीपी अमितेशकुमार के आदेश पर ट्रैफिक डीसीपी सारंग आवाड़ ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत विशेष कार्रवाई की मुहिम शुरू है. इस अभियान के चौथें दिन पुलिस ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले कुल 1,467 वाहन चालकों पर कार्रवाई की हैं. 1 दिसंबर से सुबह से ही पुलिस कार्रवाई के लिए अधिकांश चौराहों पर तैनात हो रही हैं.

मुहिम के अंतर्गत हेलमेट,सीटबेल्ट नहीं लगाने पर चालान ठोंकने के साथ मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई भी कर रही हैं. सभी ट्रैफिक जोन के पुलिस ने शुक्रवार को कुल 736 ब्लैक फिल्म और 731 फैन्सी नंबर प्लेट वालों पर चालान ठोंका हैं. इस मुहिम में 19 अधिकारी और 109 कर्मचारी सहभागी थे.

सर्वाधिक ब्लैक फिल्म की कार्रवाई कामठी में 1,31,104 सक्करदरा और 103 सोनेगांव जोन में की गई. वहीं फैन्सी नंबर प्लेट पर कॉटन मार्केट पुलिस ने 147 वाहन चालकों का चालान काटा. डीसीपी आवाड़ ने आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई शुरू रहने की चेतावनी देते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.