train
Representative Photo

  • देर रात जारी हुए आदेश

Loading

नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत मंगलवार को दोबारा शुरू हुई ट्रेन 08119/08120 इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर को फिर एक माह के लिए 30 जून तक स्थगित कर दिया गया. ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों के चलते उक्त ट्रेन को 31 मई तक रद्द कर दिया गया था. लेकिन सोमवार को देर रात तक बोर्ड की ओर से कोई आदेश न मिलने के चलते मंगलवार को ट्रेन का परिचालन किया गया. दोनों ओर से कुल 27 यात्रियों ने सफर किया. मंगलवार को सुबह 11.40 बजे छिंदवाड़ा स्टेशन पर पहुंची पैसेंजर में केवल 7 यात्री थे, जबकि दोपहर 12.15 बजे वापसी में उक्त ट्रेन में इतवारी के लिए केवल 20 यात्री सवार हुए.

नहीं चलाने की थी मांग

उल्लेखनीय है कि एसईसीआर नागपुर मंडल द्वारा प्रपोजल भेजा गया था कि कोरोना संक्रमण की स्थिति और यात्रियों की नगण्य संख्या को देखते उक्त पैसेंजर को फिलहाल दोबारा शुरू न किया जाए. मिली जानकारी के अनुसार, मंडल प्रशासन इसी मांग पर देर रात कोई आदेश जारी न होने पर इतवारी से पैसेंजर को छिंदवाड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. इसी बीच ऑर्डर मिले तब तक ट्रेन छिंदवाड़ा पहुंचने वाली थी. ऐसे में इसके रैक को वापस इतवारी बुला लिया गया. ऐसे में जो यात्री पहले से टिकट लेकर तैयार थे उन्हें ट्रेन में सवार होने दिया गया. लेकिन नये आदेश के अनुसार यह पैसेंजर ट्रेन अब 3 से 30 जून तक नहीं चलाई जायेगी.