Children Covid Care Center

  • मेयर व प्र-उपकुलपति ने लिया जायजा

Loading

  • 200 बेड की व्यवस्था
  • 50 होंगे ICU बेड
  • दीवारों पर कार्टून चित्र
  • TV पर चलेगी कार्टून फिल्म

नागपुर. कोरोना की तीसरी लहर का सबसे अधिक खतरा छोटे बच्चों को बताया जा रहा है जिसके चलते मनपा छोटे बच्चों के लिए चाइल्ड कोविड केयर सेंटर का पहले ही नियोजन करने का प्रयास कर रही है. यूनिवर्सिटी के नये प्रशासकीय इमारत में 200 बेड का सीसीसीसी प्रस्तावित है. जायजा लेने के लिए मेयर दयाशंकर तिवारी और विवि के प्र-उपकुलपति डॉ. संजय दुधे पहुंचे. मेयर ने बताया कि वर्तमान में इमारत के तल मंजिल पर विवि का कार्यालय शुरू है. दूसरे व तीसरे माले पर ऑक्सीजन युक्त 150 बेड और 50 आईसीयू बेड का छोटे बच्चों के लिए कोविड अस्पताल तैयार किया जाएंगे. इमारत में बड़े सभाकक्ष और कमरें भी हैं. यहां भर्ती होने वाले बच्चों के पालकों के रुकने की व्यवस्था भी की जाएगी.

फडणवीस करेंगे व्यवस्था

प्रस्तावित चाइल्ड कोविड केयर सेंटर में लगने वाले सभी उपकरणों की व्यवस्था विरोधी पक्ष नेता व पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस करने वाले हैं. मेयर ने बताया कि मनपा की ओर से बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था की जाएगी जिसमें कार्टून फिल्म दिखाई जाएगी. वहीं सीसीसीसी की दीवारों पर भी बच्चों को अच्छा लगने वाले कार्टून चित्र बनाए जाएंगे. मनपा की ओर से यहां पानी, ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था की जाएगी. बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर यहां उपचार करेंगे. मेयर ने इस कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की मदद लेने की अपील भी की है. इस दौरान मनपा उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, विवि के कुलसचिव डॉ. अनिल हिरेखन, संजय दहीकर व महेश कुकरेजा उपस्थित थे.