Heat wave wreaks havoc in America, death toll due to hot air in Oregon rises to 116
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. होली के दूसरे ही दिन सिटी में सूरज देव का कहर बरपा. सुबह से ही धूप तेज थी जो दोपहर होते-होते कहर सा ढाने लगी. तेज धूप के चलते हवा में भी गर्मी महसूस होने लगी. पूरा दिन सिटी तपती रही. मौसम विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 41.9 डिसे दर्ज किया जो औसत से 3.7 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.8 डिसे रहा. 42 डिग्री के पास पारा पहुंचने से लोग परेशान होते रहे. घरों में कूलर भी शुरू हो गए.

    विभाग ने संभावना जताई है कि 5 अप्रैल तक सिटी का मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा. इस दौरान बीच-बीच में आंशिक बदली का मौसम भी बनेगा. 5 अप्रैल तक सिटी का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिसे तक बना रहेगा और न्यूनतम तापमान के 19 से 23 डिसे तक रहने की संभावना है.

    पूरी विदर्भ तपी

    केवल सिटी नहीं, बल्कि पूरे विदर्भ में गर्मी अचानक बढ़ गई है. विदर्भ के सभी शहरों में पारा 40 के पार हो गया है. मंगलवार को चंद्रपुर विदर्भ में सबसे गर्म रहा. चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 43.6 डिसे दर्ज किया गया. वहीं, ब्रम्हपुरी में भी तापमान 43.0 डिसे रहा. आगामी दिनों में पारा और चढ़ने के आसार हैं. होली के बाद गर्मी तेजी से बढ़ती रही है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पारा 44 डिसे के भी पार होने के आसार हैं. 

    विदर्भ की स्थिति

    स्थान अधिकतम तापमान

    अकोला 41.7

    अमरावती 42.2

    बुलढाना 41.0

    ब्रम्हपुरी 43.0

    चंद्रपुर 43.6

    गढचिरोली 42.0

    गोंदिया 42.0

    वर्धा 42.2

    वाशिम 41.0

    यवतमाल 41.7