Lu outbreak may be less than Thursday: IMD

Loading

नागपुर. नवतपा के पहले दिन सिटी जमकर तपी. सूर्य देव के रौद्र रूप से पक्षी-मवेशी तक छांव में दुबके बैठे रहे. सुबह 9-10 बजे से ही चिड़ियों की चहचहाहट गायब हो गई थी. लोग घरों में दुबके रहे. बाहर निकलने वाले भी मुंह-सिर में कपड़ा लपेटकर ही निकले. आसमान से शाम 6 बजे तक आग बरसती रही जिसके चलते सिटी का अधिकतम तापमान 47.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो औसत से 3.8 डिग्री अधिक रहा. हालांकि रात अभी राहतभरी चल रही है. न्यूनतम तापमान 26.7 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 2.1 डिग्री कम रहा. दिन में तपन और रात में हल्का राहत भरा मौसम चल रहा है. नवतपा के पहले दिन तो पारा 47 पर पहुंच गया है. अनुमान है कि यह और भी बढ़ेगा.

3 दिनों का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने नागपुर सहित विदर्भ के अन्य जिलों में आगामी 3 दिनों तक का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. दिनभर लू के थपेड़े चल रहे हैं. देर शाम तक गर्म हवाओं का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में लोगों को उष्ण लहर से बचने की अपील जिला प्रशासन ने भी की है. मौसम विभाग ने 25 से 27 तक रेड अलर्ट जारी किया हुआ है. साथ ही संभावना जताई है कि नागपुर, अकोला, चंद्रपुर, गोंदिया, अमरावती व वर्धा जिलों में बहुत से स्थानों पर 28 मई को तीव्र उष्ण लहर होगी. मतलब आगामी कुछ दिनों तक आग उगलती गर्मी व झुलसाती गर्म हवाओं के थपेड़े झेलने होंगे.

लगातार बढ़ रहा तापमान
पिछले 4-5 दिनों से सिटी का तापमान लगातार तेजी से बढ़ रहा है. 22 मई को अधिकतम तापमान 45.6 डिसे था जो 23 को 46.5 पर पहुंच गया. उसके बाद 24 मई को यह 46.7 डिसे दर्ज किया गया. उसके दूसरे ही दिन बढ़कर यह 47 डिसे पर आ गया. यही गति रही तो वर्ष 2013 का 47.9 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड जल्द ही टूट सकता है. लोग दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बाहर निकलने से बच रहे हैं. दोपहर को सिटी की सड़कें वीरान नजर आ रही हैं. हालत यह कि भीषण गर्मी में पक्षियों की चहचहाहट भी गायब हो गई है.

अकोला सर्वाधिक गर्म
विदर्भ में सोमवार को अकोला सर्वाधिक गर्म रहा. वहां का तापमान 47.4 डिसे दर्ज किया गया. वहीं अमरावती 46.0, चंद्रपुर 46.8, वर्धा 46.0 और यवतमाल 45.4 डिसे दर्ज किया गया. गडचिरोली 43.2, बुलढाना 42.6 और ब्रम्हपुरी 45.2 डिसे रहा. मतलब पूरा विदर्भ भीषण गर्मी की चपेट में है.

विदर्भ की स्थिति

जिला तापमान

अकोला 47.4

अमरावती 46.0

चंद्रपुर 46.8

गोंदिया 45.8

वर्धा 46.0

यवतमाल 45.4

गड़चिरोली 43.2

ब्रम्हपुरी 45.2