Jobs
File Photo

    Loading

    नागपुर. बढ़ती बेरोजगारी के बीच कॉलेज स्टूडेंट्स को यूजीसी ने थोड़ी राहत देने की योजना लागू की है. इसका लाभ जिले के होनहार युवाओं को भी मिलेगा जो पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की भी तलाश कर रहे हैं. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जॉब पोर्टल शुरू किया है.

    इस पोर्टल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट), स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) और पीएचडी कैंडिडेट्स के लिए मददगार रहेगा. ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in/jobportal के जरिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल बना सकते हैं. प्रोफाइल के हिसाब से कैंडिडेट्स को जॉब ऑफर्स की अपडेट ऑनलाइन मिलती रहेगी. छात्रों के लिए यूजीसी ने कुछ क्राइटेरिया तय किया है जिसमें फुल फील आने वाले छात्रों को नौकरी के ऑफर भी मिलने लगेंगे.

    जिले के कॉलेजों में कई ऐसे छात्र हैं जो अपनी पढ़ाई के खर्चे खुद ही कमा कर पूरे करते हैं. ऐसे में उन छात्रों को बेहतर जॉब के ऑफर देने यूजीसी ने यह पोर्टल शुरू किया है. आने वाले दिनों में इसे लागू करने को लेकर कॉलेज स्तर पर भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.