Vaccination

    Loading

    • 145 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण 
    • 2,833 लोगों ने ही लिया डोज

    नागपुर. कोरोना की त्रासदी कम करने के लिए कारगर समझे जाने वाली वैक्सीन को लेकर जनजागृति के बाद कुछ हद तक जनता वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो गई लेकिन हर दूसरे दिन वैक्सीनेशन अभियान रुकने के कारण अब लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. यही कारण है कि सरकार से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद शुक्रवार को महानगरपालिका की ओर से 145 केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान तो चलाया गया लेकिन दिनभर में केवल 2,833 लोग ही वैक्सीन का डोज लेने सेंटर्स पर पहुंचे.

    मनपा द्वारा ही उजागर किए गए आंकड़ों के अनुसार औसतन प्रत्येक केंद्र पर केवल 19 लोगों को ही वैक्सीनेशन का लाभ मिल पाया है. काफी कम लोगों की ओर से वैक्सीन लिए जाने के चलते वैक्सीन बचने से अब शनिवार को भी अभियान जारी रखने का निर्णय मनपा की ओर से लिया गया है.

    केवल 4 बजे तक वैक्सीनेशन

    मनपा की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा कोविशील्ड उपलब्ध कराए जाने से शनिवार को भी 145 सेंटर्स पर 18 प्लस और 45 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. मनपा और सरकारी सभी केंद्रों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही वैक्सीनेशन चलेगा जिसके लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन पंजीयन का भी विकल्प रखा गया है.

    इसके अलावा मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा टीका दिया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज 12 सप्ताह पूर्व दिया गया उन्हें दूसरा डोज देने का प्रबंध भी किया गया है. स्वास्थ्य सेवक और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी दूसरा डोज दिया जाएगा. इसके अलावा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सभी आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन जारी रहेगा. 

    पहला डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 46,492

    फ्रंट लाइन वर्कर 53,372

    18 प्लस युवा वर्ग 2,37,022

    45 प्लस वर्ग 1,65,887

    45 प्लस कोमोरबिड 87,850

    60 प्लस सभी लोग 1,89,922

    पहला डोज – कुल 7,80,545

     दूसरा डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 26,425

    फ्रंट लाइन वर्कर 25,711

    18 प्लस युवा वर्ग 1,20,63

    45 प्लस वर्ग 1,00,539

    45 प्लस कोमोरबिड 25,948

    60 प्लस सभी लोग 1,09,886

    दूसरा डोज – कुल 3,00,572