Shaheed

Loading

मौदा. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे महाराष्ट्र में भारत-चीन के गलवान बार्डर पर शहीद हुये भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसके तहत मौदा तालुका व शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से मौदा शहर के जयस्तंभ चौक पर महात्मा गांधी के चित्र की पूजा करके व भारतीय ध्वज को शहीदों के सम्मान में ऊपर चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस अवसर पर राज्य के ऊर्जामंत्री व नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. नितिन राऊत, नागपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र मुलक, राज्य महासचिव सुरेश भोयर, नागपुर जिला सेवादल (ग्रा.) तुलशीराम कालमेघ, सभापति दुर्गा राजेश ठवकर, तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर वानखेड़े, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्की साठवणे, नगरसेवक शुभम तिघरे, पंचायत समिति सदस्य अनिल बुराडे, स्वप्निल श्रावणकर, दीपक गेडाम, वंदना शिगनजूडे, अशोक वासनिक, राजेंद्र लाडे, राजेश ठवकर, जि.प. सदस्य शालिनी देशमुख, राजेश निनावे, रामनरेश शेनवार, जि.प. सदस्य नाना कंभाले, प्रा. अवंतिका लेकुरवाड़े, नगरसेवक शिवा माथुरकर, मनोज लारोकर, डोमा पराते, राकेश वाघमारे, खुशाल शिंगनजूडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

श्रद्धांजलि के बाद पालकमंत्री राऊत ने पंचायत समिति कार्यालय में सभा ली. इसमें किसानों के फसल कर्ज देने, बैंक प्रशासन द्वारा हो रही लापरवाही, बिजली विभाग द्वारा हो रही अघोषित लोडशेडिंग, एनटीपीसी प्रकल्प प्रशासन के पीड़ितों पर हो रहे अन्याय व अन्य समस्याओं पर प्रकाश डाला गया. इस पर पालकमंत्री ने किसानों के साथ महाविकास आघाडी सरकार होने की बात कही. इन समस्याओं को निपटाने एक सभा का आयोजन करने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया.