Contact DCP if problem is not solved, CP Upadhyay calls citizens

Loading

नागपुर. सिटी के अधिकतर थानों में नागरिकों को अपनी समस्या बताने और शिकायत दर्ज कराने के लिए कई दिनों तक धक्के खाने पडते है. इस दौरान लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पडता है. नागरिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीपी बी.के. उपाध्याय ने संबंधित थाने से समस्या का समाधान नहीं होने पर जोन के डीसीपी से संपर्क करने का आह्वान किया है. उन्होंने सभी जोन के डीसीपी के नाम और कार्यलाय का पता के साथ एक पत्रक जारी करते हुए कहा कि थाने में यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी समस्या का समाधान नहीं करता है तो डीसीपी से संपर्क करें और उन्हें परेशानी बताए. ऐसा करने पर नागरिकों की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जा सकता है. यदि इसके बाद भी परेशानी हल नहीं होती है तो वे पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर सकते है.   

यहां करें संपर्क

युनिट क्रमांक डीसीपी का नाम फोन नंबर कार्यालय का पता

1 डीसीपी विवेक मासाल                 0712-25443953 एनआईटी मार्डन स्कूल के पास राणाप्रतापनगर

2 डीसीपी विनिता साहु                         0712-2559922 सिताबर्डी थाने के पास, मॉरिस टीप्वाइंट चौक

3 डीसीपी राहुल माकणीकर                 0712-2738282 कोतवाली पुलिस थाना महल

4 डीसीपी विवेक मासाल (अति. चार्ज) 0712-2747753 अजनी रेलवे स्टेशन के पास

5        डीसीपी निलोत्पल                         0712-2632665 पंचम ईस्टेट, दिक्षीत नगर, नारी रोड, जरीपटका