Corona Death
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना के सेकेंड वेव की संभावना के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. ठंड के साथ ही जिले में मरीजों के बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि जिले में फिलहाल अधिक मरीज नहीं मिल रहे हैं. यदि सावधानी और सतर्कता बरती गई तो कोरोना पर मात की जा सकती है. अब वक्त खुद को वाइरस से सुरक्षित रखने का आ गया है. इस बीच मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 3615 हो गई है. वहीं 356 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है.

अब तक जिले में कुल 109561 मरीज मिल चुके हैं. मंगलवार को 133 मरीजों को छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक 101601 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले सप्ताह की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही एक्टिव केसेस बढ़ गये है.

फिलहाल जिले में 4345 एक्टिव केस है. इनमें से अधिकांश होम आयसोलेशन में उपचार रहा है,जबकि गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. मार्च से लेकर अब तक 745034 लोगों की जांच की जा चुकी है.