Corona Death
File Photo : PTI

Loading

नागपुर: भले ही कोरोना संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन अब भी मरने वालों का सिलसिला जारी है. कभी कम तो कभी ज्यादा, लेकिन हर दिन मरीज मर रहे हैं. बुधवार को 12  मरीजों की मौत हो गई. इनमें सिटी के 6. ग्रामीण के 3 और अन्य जिलों के 3 मरीजों का समावेश रहा. इसके साथ ही अब तक कुल मरने वालों की संख्या 3097 हो गई है.

वहीं 342 नये पाजिटिव मरीज पाये गये. इनमें 126 ग्रामीण और 213 सिटी में मरीज मिले. इस तरह अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 94575 हो गई है. बुधवार को जिले में चौबिस घंटे के भीतर 5464 लोगों की टेस्ट की गई. अब जिले में कुल 617784 लोगों की जांच की जा चुकी है. फिलहाल जिले में 4727 एक्टिव केस है.

जो विविध अस्पतालों सहित होम आयसोलेशन में उपचार ले रहे हैं. हालांकि मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन कोरोना की चेन टूट नहीं रही है. डाक्टरों का कहना है कि जब तक महामारी पर वैक्सिन नहीं आ जाती, तब तक सावधानी ही बीमारी का बचाव है. त्योहारों के इस सीजन में लोगों को सावधानी बरतना होगा. मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिसडेंसिंग अब भी अनिवार्य है.