Nagpur ZP

Loading

नागपुर. जिला परिषद के स्वास्थ विभाग तक कोरोना का कहर पहुंच गया है. विभाग के अधिकारी कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं. उनकी तबियत पिछले 2 दिनों से खराब चल रही थी. मेडिकल में जांच में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई. वहीं जिला परिषद के ही शिक्षा विभाग में एक और अधिकारी पोजिटिव पाये गए हैं.

कुछ दिन पूर्व तहसील आफिस में एक वरिष्ठ अधिकारी पाजिटिव मिले थे तब तहसील कार्यालय बंद कर दिया गया था. लेकिन जिला परिषद के विभागों में पाजिटिव पाये जाने के बाद भी कर्मचारियों को ड्युटी पर बुलाया जा रहा है जिससे उनमें भय के साथ ही रोष भी पनप रहा है.

कुछ कर्मचारियों ने तो अपने विभाग प्रमुखों से कुछ दिनों के लिए कार्यालय सील करने के लिए सीईओ कुंभेजकर से निवेदन करने को कहा है. भंडारा व अहमदनगर जिला परिषद में कोरोना पाजिटिव मिलने से पूरा कार्यालय ही कुछ दिनों के लिए सील कर सेनिटाइज किया गया था. लेकिन यहां तो सीईओ ने अब तक कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए कोई ठोस कदम तक नहीं उठाए हैं. इससे खतरा बढ़ता जा रहा है.