CORONA
File Photo

    Loading

    नागपुर. कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना ने जोर पकड़ लिया है. लगातार बढ़ रही केसों की संख्या के बीच रविवार को भी कुल 626 पाजिटिव पाये गये. हालांकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 725 पर था लेकिन इस दौरान अब तक रिकार्ड 9443 टेस्टिंग की गई थी. रविवार को कुल 6335 लोगों की ही टेस्टिंग की गई. करीब 3,000 लोगों की टेस्टिंग कम होने के बावजूद 700 के करीब पाजिटिव मरीजों का मिलना खतरे की घंटी नहीं बल्कि हर दरवाजे पर दस्तक सरीखी बात है. दूसरी तरफ, प्रशासन ने सोमवार से एक बार फिर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर ली है.

    8 की मौत

    रविवार को भी 8 मरीजों ने दम तोड़ा. इनमें 4 शहरी क्षेत्र से थे जबकि 1 नागपुर जिला क्षेत्र और अन्य 3 अन्य जिलों से इलाज कराने सिटी में आये थे. इस प्रकार अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 4275 पर पहुंच गया है. इनमें सिटी के सर्वाधिक 2767 मरीज रहे जबकि जिले से 764 और जिले से बाहर के 744 मरीजों का समावेश है.

    अब भी 5997 लाख एक्टिव केस

    कोरोना के खिलाफ शुरू हुई लड़ाई को लगभग एक वर्ष पूरा होने आ रहा है लेकिन मरीजों की संख्या लगातारी जारी है. सिटी में अब तक 1,43,133 एक्टिव केस पाये जा चुके हैं. इनमें कुल 5997 केस अब भी एक्टिव हैं. यानी इनका इलाज जारी है. इनमें से शहरी क्षेत्र से 4932 और ग्रामीण क्षेत्र के 1065 मरीज शामिल हैं. अभी तक पाये गये कुल 1.43 लाख मरीजों से सिटी के 1,14,228 जबकि जिले से 27,979 मरीज रहे हैं. जिले के बाहर से कुल 926 पाजिटिव केस रहे. 

    4630 का RTPCR

    रविवार को भी एंटीजेन के बजाय आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या करीब 3 गुना रही. रविवार को कुल 4605 लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जबकि एंटीजेन टेस्ट की संख्या 1705 रही. इनमें प्राइवेट लैब में कुल 1494 टेस्ट किये गये जबकि एम्म में 496 टेस्ट किये. इनमें से 100 पाजिटिव मिले. इसी प्रकार मेडिकल में 1114 में से 154 और मेयो में 958 में से 99 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई.