Nagpur Corona Update

    Loading

    • 03 दिनों से सिटी-जिले में नहीं हुई संक्रमण से मृत्यु
    • 8,857 नमूनों की आई रिपोर्ट
    • 39 ही मिले नये संक्रमित
    • 907 ही बचे हैं एक्टिव केस

    नागपुर. जिले के लिए बहुत की राहत भरी खबर है. संडे को कोरोना महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. हालांकि बीते 2 दिन भी जिले के ग्रामीण भागों व सिटी में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन दोनों ही दिन यहां उपचार करवा रहे जिले के बाहर के 1-1 मरीज की मौत हुई थी. संडे को मौत का आंकड़ा जीरो पर आ गया. वहीं 39 नये संक्रमित मिले हैं.

    प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर से 8,857 स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट आई जिनमें से 39 ही पॉजिटिव पाए गए. कोरोना की तीव्रता अब खत्म होती नजर आ रही है. अगर नागरिकों ने कुछ और दिन सतर्कता बरती तो जिले में पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या भी जीरो तक लाई जा सकती है. वैसे अब तक जिले में और जिले के बाहर मृतकों की संख्या 9,017 हो चुकी है जिनमें सिटी के 5,292 और जिले के ग्रामीण भागों के 2305 का समावेश है. बीते 3 दिनों से सिटी व जिले में एक भी मौत नहीं हुई है जो काफी राहत भरी है.

    97.92 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

    संडे को आई रिपोर्ट के अनुसार, अब जिले का रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत हो गया है. संडे को जहां 39 पॉजिटिव पाए गए वहीं, 134 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे. इन्हें मिलाकर अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 4.67 लाख के करीब हो गई है, जबकि कुल पॉजिटिव संख्या 4.77 लाख के करीब है. जिले में संडे को कुल 907 एक्टिव केस थे जिनमें से 877 सिटी के और 30 ग्रामीण भागों के हैं. अप्रैल और मई में कोरोना इस कदर कहर बरपा रहा था कि अस्पतालों में हजारों भर्ती थे और बेड नहीं मिल पा रहे थे. लेकिन अब हालात अच्छे हो गए हैं. संडे को जिले के विविध अस्पतालों में 228 मरीज भर्ती थे. वहीं 679 संक्रमित होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे थे.