corona

Loading

नागपुर. पूरे 7-8 महीने कहर बरपाने वाली कोरोना महामारी का कहर फिर दोबारा बढ़ने लगा है. रविवार को आई रिपोर्ट में जिले में 485 पाजिटिव मिले हैं. चिंताजनक यह है कि इसमें से 416 सिटी के हैं. 68 ग्रामीण भागों के हैं और 1 जिले के बाहर का है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते अब फिर स्वास्थ विभाग व प्रशासन में चिंता देखी जा रही है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है.

डाक्टरों का कहना है कि मौसमी सर्दी-खांसी-बुखार भी हो तो कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. 485 नये पाजिटिव को मिलाकर जिले में अब तक कुल पाजिटिव संख्या 1,08,848 पर पहुंच चुकी है. इसमें 85,945 सिटी हैं. दीवाली के पहले ही डाक्टरों ने बाजारों की भीड़ को देखते हुए आशंका जताई थी त्यौहार के बाद कोरोना की दूसरी लहर का खतरा है और अब सिटी में जिस तेजी से कोरोना पाजिटिव की संख्या रोज बढ़ रही है उससे वह आशंका सच साबित होती दिख रही है.

8 की हुई मौत

सण्डे को जिले में कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई. इसमें 4 सिटी के, 3 जिले के ग्रामीण भागों के और 1 जिले के बाहर का है. इन 8 मौतों को मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या 3594 हो गई है. इसमें 2500 नागपुर सिटी के हैं और 615 जिले के ग्रामीण भागों के. सण्डे को कुल 5981 कोरोना टेस्ट हुए जिसमें 485 पाजिटिव आए हैं. फिलहाल जिले में 4059 एक्टिव केस हैं. इसमें 3510 सिटी के और 549 ग्रामीण भागों के हैं. नागरिकों से अभी भी सतर्क होने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है.