Restrictions in 7 restricted areas removed, no positive for 22 days
File Photo

  • सर्वाधिक लकडगंज जोन में 19 क्षेत्र प्रतिबंधित

Loading

नागपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच ही शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को मनपा आयुक्त के आदेशों से अलग-अलग जोन में 51 परिसर प्रतिबंधित घोषित किए गए. जबकि सर्वाधिक लकडगंज जोन में 19 क्षेत्र सील करने की कार्रवाई की गई. लकडगंज जोन अंतर्गत प्रभाग 24 में नेताजी नगर, मंगलदीप कालोनी के पास का कुछ परिसर, प्रभाग 25 में भरतवाडा रोड भवानी नगर का कुछ परिसर, इसी प्रभाग में राजा भोज कालोनी पुनापुर का कुछ परिसर, अंबे नगर विद्या स्कूल भांडेवाडी के पास का कुछ परिसर, पुनापुर स्थित शिवनगर की गली नंबर 3 का परिसर, प्रभाग 4 में भरतवाडा स्थित धरम नगर रोड के नवकन्या नगर का कुछ परिसर, प्रभाग 24 में सूर्यनगर, गोमती होटल के पीछे का कुछ परिसर, इसी प्रभाग में नाग मंदिर कुम्भार मोहल्ला, डिप्टी सिग्नल, प्रभाग 23 में देशपांडे लेआऊट, इसी प्रभाग में बाबुलबन, वर्धमान नगर का कुछ परिसर, प्रभाग 4 में राम मंदिर के पास विजय नगर का कुछ परिसर, विद्या भवन स्कूल के पास नवकन्या नगर का कुछ परिसर, भवानी नगर दिन बंधु सोसईटी का कुछ परिसर, सर्वश्री नगर शिक्षक कालोनी का कुछ परिसर, जनता कालोनी मिनी माता नगर की गली नंबर 20, पाच झोपडा मिनी माता नगर की गली नंबर 18, पुनापुर स्थित शिवनग, शिवनगर की गली नंबर 5 और भवानी नगर का कुछ परिसर सील किया गया.

सतरंजीपुरा जोन में 13 परिसर सील
सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत प्रभाग 21 में  शांतिनगर कालोनी पुराना बस स्टाप बाजार रोड का कुछ परिसर, लालगंज कुम्भारपुरा, राष्ट्रसेवा विद्यालय के पास का कुछ परिसर, प्रभाग 20 में  मराठा चौक स्थित तांडापेठ का कुछपरिसर, स्विपर कालोनी ठक्कर ग्राम का कुछ परिसर, बारईपुरा लालगंज मेहंदीबाग रोड का कुछ परिसर, संजय गांधीनगर का कुछ परिसर, न्यू मंगलवारी तालाब के पास का कुछ परिसर, सुमेर बाबा नगर का कुछ परिसर, कुंदनलाल गुप्ता नगर (पंजाबी लाईन ) का कुछ परिसर, हनुमान मंदिर शांतिनगर का कुछ परिसर,लालगंज सतीमाता मंदिर मेहंदीबाग रोड का कुछ परिसर, बंगाली पंजा मस्कासाथ का कुछ परिसर, जागृति नगर का कुछ परिसर सील किया गया. इसी तरह धंतोली जोन में 9 परिसर सील किए गए. धंतोली जोन अंतर्गत रामेश्वरी (वानखेडे  आटा चक्की) के आसपास क कुछ परिसर राजाबाक्षा लेआऊट रामबाग का कुछ परिसर, टाटा कैपिटल हाईट्स 9वीं मंजिल टावर -2, राहुल काम्प्लेक्स गणेशपेठ रो-हाऊस स्कीम ए-3, रामकृष्ण सोसाइटी नरेन्द्र नगर का प्लाट नंबर 23 व 24, गुरुछाया को-आपरेटिव सोसाईटी न्यू मनीष नगर प्लाट नंबर 38, ओम रेसीडेन्सी की पूरी इमारत, बैनर्जी लेआऊट कपील वस्तु अपार्टमेंट की इमारत, चंद्रनगर  का कुछ परिसर, नया बाबुलखेडा जोशीवाडी का कुछ परिसर सील किया गया.

लक्ष्मीनगर जोन में 7 परिसर सील
लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत भेंडे लेआऊट स्वावलंबी नगर का कुछ परिसर, कृष्णा आनंदम अपार्टमेंट, पन्नासे लेआऊट का कुछ परिसर, त्रिमूर्ति नगर के श्रीराम अपार्टमेंट का कुछ परिसर, मंगलधाम सोसाईटी स्थित पुण्याई अपार्टमेंट का कुछ परिसर, पूर्व लक्ष्मीनगर स्थित साईंनाथ सोसाईटी का कुछ परिसर, एफसीआई गोदाम रोड पर चुनाभट्टी का कुछ परिसर, दक्षिण अंबाझरी रोड पर लक्ष्मीनगर स्थित पुनित सदन इमारत सील की गई. इसी तरह हनुमाननगर जोन अंतर्गत हुडकेश्वर में साईंनगर -2 का कुछ परिसर, नेहरूनगर जोन अंतर्गत नंदनवन बगीचा के पास दर्शन कालोनी का कुछ परिसर, और धरमपेठ जोन अंतर्गत मानवसेवा नगर स्थित गृहलक्ष्मी लेआऊट का कुछ परिसर सील किया गया.