Corona Death
File Photo : PTI

  • दैनिक पाजिटिव की संक्या घट रही

Loading

नागपुर. जिले में कोरोना की तीव्रता बीते 3-4 दिनों से कम होती नजर आ रही है लेकिन इससे संक्रमितों के मरने की संख्या में अब भी लगाम नहीं लगा है. रविवार को जिले के लिए अच्छी खबर यह रही कि इस दिन केवल 590 नये पाजिटिव मिले हैं. इसमें 398 सिटी के, 188 ग्रामीण भागों के और 4 जिले के बाहर के हैं. लेकिन एक ही दिन में फिर 43 मौतों ने चिंता बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों से लगातार 45-50 के आसपास मौतों से सिटी में भय का वातावरण था.

शनिवार को जब मौत की संख्या 38 पर आई तो लगा था कि यह अब कम होती जाएगी लेकिन दूसरे ही दिन फिर 43 मौत हो गई. सण्डे को कुल 4355 की स्वैब जांच की गई और विविध लैब्स की रिपोर्ट में इसमें से 590 ही पाजिटिव पाए गए. अब तक तो 1500 से 2000 से भी ऊपर पाजिटिव रोजाना मिल रहे थे. ऐसे में 590 का आंकड़ा काफी राहत पहुंचाने वाला है. डाक्टरों का कहना है कि अगर टेस्ट कराने व उपचार शुरू करने में संक्रमित नागरिक देरी ना करें तो मौत के आंकड़ों पर भी नियंत्रण किया जा सकता है.

75 हजार के करीब पाजिटिव
जिले में सण्डे को जो 590 पाजिटिव मिले हैं उन्हें मिलाकर अब कुल पाजिटिव संख्या 74,821 पर पहुंच गई है. इसमें सिटी के 59548 और ग्रामीण भागों के 14860 का समावेश है. वहीं 413 जिले के बाहर के हैं. इसी तरह सण्डे को 43 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई जिसे मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या 2383 हो गई है. इसमें से 95 फीसदी की मौत अगस्त व सितंबर महीनों में ही हुई है. सण्डे को जो मौतें हुई हैं उसमें 28 सिटी के हैं, 11 जिले के ग्रामीण भागों के और 4 जिले के बाहर के हैं.

1650 हुए स्वस्थ
अब सिटी सहित जिले में पाजिटिव मिलने वालों की संख्या से अधिक स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटने वाले मरीजों की संख्या उत्साहजनक है. सण्डे को जहां 590 नये पाजिटिव मरीज मिले वहीं 1650 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी हुई. इसमें सिटी के 1320 और जिले के 330 का समावेश है. इन्हें मिलाकर अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 58266 हो गई है. जिले में अब एक्टिव केस 14172 हैं जिसमें से 10548 सिटी के और 3624 ग्रामीण इलाकों के हैं. इनमें कुछ का इलाज अस्पतालों व कोविड सेंटरों में चल रहा है तो अनेक होम क्वारंटाइन हैं. जिले में रिकवरी रेट यानी स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 77.87 है.

74,821 कुल संक्रमित

58,266 अब तक हुए स्वस्थ

590 सण्डे को मिले पाजिटिव

2,383 की अब तक मौत