vaccine
File Photo

    Loading

    नागपुर. मनपा की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में भले ही कई तरह की परेशानियां आ रही हो, इसके बावजूद किसी तरह से अभियान जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है कि कभी सीमित स्तर पर वैक्सीनेशन, तो किसी समय वैक्सीनेशन एक दिन बंद कर फिर उपलब्धता अनुसार अभियान को गति दी जा रही है. राज्य सरकार की ओर से कोविशील्ड का कोटा उपलब्ध होने के कारण शुक्रवार को मनपा और सरकारी सेंटर्स पर 18 प्लस और 45 प्लस वर्ग में आनेवाली सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध होगी. सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन पद्धति से पंजीयन स्वीकृत किया जाएगा. यहां तक कि ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान भी बदस्तूर जारी रहने की जानकारी अति. आयुक्त राम जोशी ने दी. 

    कोवैक्सीन अभियान बदस्तूर जारी

    कोविशील्ड के अलावा 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मेडिकल अस्पताल, कामठी रोड स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा. मनपा की ओर से वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बाद से लगातार कोवैक्सीन का टीका लगाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है. 

    30 प्रतिशत को ही दूसरा डोज

    मनपा की ओर से जारी अभियान में कई बार रुकावटें आने के कारण अब तक केवल 30 प्रतिशत लोगों को ही दोनों डोज उपलब्ध कराए जा सकें है. हालांकि सिटी की जनसंख्या के अनुसार अभी भी वैक्सीनेशन अभियान काफी दूर है. किंतु पहले और दूसरे डोज के तुलनात्मक आंकड़ों के अनुसार जहां अब तक 9,29,203 लोगों को पहला डोज दिया गया, वहीं 3,77,701 लोगों को दोनों डोज दिए जा चुके हैं. 

    शालिनीताई मेघे अस्पताल में भी उपलब्ध

    कोविशील्ड वैक्सीन 30 जुलाई से हिंगना रोड, वानडोंगरी स्थित शालिनीताई मेघे अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में उपलब्ध होगी. सरकार द्वारा निर्धारित दर 780 रुपये पर नागरिक खुद को टीका लगवा सकते हैं. वर्तमान में पंजीकरण ऑफलाइन है और नागरिक सभी कार्य दिवसों में सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं. एसएमएचआरसी और डीएमसीसी के डीन डॉ. दिलीप गोडे ने नागरिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है, ताकि वे कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों में अपना योगदान दे सकें.

    पहला डोज 

    स्वास्थ्य सेवक 46,541

    फ्रंटलाइन वर्कर 53,467

    18 प्लस युवा वर्ग 3,51,852

    45 प्लस उम्र 1,88,634

    45 प्लस कोमोरबिड 90,553

    60 प्लस सभी लोग 1,98,156

    पहला डोज – कुल 9,29,203

    दूसरा डोज 

    स्वास्थ्य सेवक 27,560

    फ्रंट लाइन वर्कर 30,864

    18 प्लस युवा वर्ग 22,008

    45 प्लस उम्र 1,40,909

    45 प्लस कोमोरबिड 29,254

    60 प्लस सभी लोग 1,27,106

    दूसरा डोज – कुल 37,7,701