Railway Parcel
File Photo

Loading

नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल से दिल्ली के लिए पहली बार रोजाना पार्सल भेजने तथा वापसी के लिए एक विशेष पार्सल सेवा शुरू की गई है. इसके तहत अब हर दिन दिल्ली पार्सल भेजे जा सकेंगे. नागपुर से एक पार्सलयान जिसकी वहन क्षमता 23 टन है, रोजाना सुबह उपलब्ध रहेगी. यह उसी रात पार्सल स्पेशल ट्रेन 00761 रेनीगुंटा-निजामुदीन में अटैच करके रात 00.55 रवाना होगी.

यह पार्सल स्पेशल बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी और आगरा रुकते हुए उसी दिन शाम 17.20 बजे निजामुद्दीन पहुचेंगी. इसी प्रकार, वापसी में यही पार्सल यान निजामुद्दीन से नागपुर के लिये बुक होने वाले पार्सल को लेते हुए सुबह 10.15 बजे रवाना होने वाली पार्सल स्पेशल 00762 उसी रात को 10.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. उपरोक्त दोनों पार्सल सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी. पिछले 3 दिनों में मंडल ने कुल 876 पैकेज (335.63 क्विंटल) भेजे हैं. इससे 1,02,372 रुपये की आय प्राप्त हुई.

शालीमार के लिए भी 2 लिंग पार्सल सेवा

इसी प्रकार, मंडल ने कोलकाता (शालीमार) के लिये भी 2 लिंक पार्सलयान सेवा शुरू की है जिसकी वहन क्षमता 46 टन है. यह पार्सल स्पेशल 00113 मुंबई-शालीमार में नागपुर से अटैच होती है जो रोजाना 14.45 बजे रवाना होकर कोलकाता दूसरे दिन सुबह 11.35 बजे पहुचती है.. वापसी में यह दोनों पार्सल यान स्पेशल 00114 शालीमार-मुंबई में लगकर रात 21.25 बजे निकलती है तथा दूसरे दिन शाम 19.30 बजे नागपुर पहुंचती है. उक्त स्पेशल पार्सल स्पेशल गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउलकेला, टाटानगर तथा खड़कपुर में रुकेगी. अधिक जानकारी के लिए पार्सल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.