File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना का बढ़ते संक्रमण के कारण बार-बार प्रशासन द्वारा गाइडलाइन बनाई जा रही है ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. लेकिन इसके उलट आम आदमी अभी भी बीमारी की भयावह स्थिति से अनजान बना हुआ है. सुबह 11 बजे तक मिले छूट पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं.

    लगातार लापरवाही लोगों के द्वारा की जा रही है. बीमारी से अनजान लोग सुबह के वक्त सही से मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं. दिघोरी में सबसे बुरा हाल है. यहां पर सुबह 11 बजे तक भीड़ काफी हो रही है. एक तरफ सड़क बनने के कारण मार्ग वन वे हो गया है. दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को एक ही सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है. ऐसे में सुबह के वक्त सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से खत्म हो जा रही है.