Nagpur Corona Update

    Loading

    • 16 की मौत 
    • 685 नये पॉजिटिव
    • 9,763 एक्टिव केस 
    • 1,754 रिकवर 

    नागपुर. पिछले 2 दिनों से कोरोना पॉजिटिव 500 से भी कम आ रहे थे. लग रहा था कि अब संख्या धीरे-धीरे कम होती जाएगी लेकिन बुधवार को एक बार संक्रमितों की संख्या बढ़ गई. जिले में कुल 685 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि पिछले 3 महीने में सबसे कम मृत्यु 16 दर्ज की गईं. 

    संक्रमितों की संख्या कम होने से प्रशासन के साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली थी. लॉकडाउन की तमाम पाबंदियों के बीच महीनाभर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब जल्द ही राहत मिलेगी लेकिन अचानक संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने फिर से सचेत कर दिया है. जिले में 24 घंटे के भीतर 16,849 लोगों की जांच की गई. कुल संक्रमितों में 341 ग्रामीण और 339 सिटी के मिले. इसके साथ ही अब जिले में कुल 4,72,696 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

    वहीं 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इनमें सिटी के 4 और ग्रामीण के 7 मरीजों का समावेश रहा. इसके साथ ही अब तक कुल 8,838 मरीजों की जान वायरस ले चुका है. इस बीच जिले में 9,763 एक्टिव केस  हैं. इस बीच 1,754 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक कुल 4,54,095 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल जिले में रिकवरी रेट 96.11 फीसदी पर पहुंच गया है.