Coronavirus
File Photo

  • कोरोना के कहर से नहीं मिल रही राहत

Loading

नागपुर. कोरोना के कहर से शहर व जिले को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2300 के पार हो गया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को फिर 41 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जिसे मिलाकर कुल मौतों की संख्या 2302 हो गई है.

शुक्रवार को सिटी के 21 और ग्रामीण भागों के 15 के साथ ही जिले के बाहर के 5 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं 971 नये पाजिटिव मरीज भी मिले हैं. यह कुछ राहत देने वाली खबर है क्योंकि बीते दिनों में रोज ही नये पाजिटिव की संख्या 1500 से कम नहीं हो रही थी. नये 971 पाजिटिव में 659 सिटी के और 307 ग्रामीण भाग के हैं. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल पाजिटिव संख्या 72899 हो गई है.

जांच रिपोर्ट के आंकड़ों में अंतर
शुक्रवार को जो जिला प्रशासन से नये पाजिटिव के आंकड़े मिले हैं उसमें और लैब निहाय मिले आंकड़ों में काफी अंतर है जिससे पाजिटिव की संख्या को लेकर संभ्रम की स्थिति बन रही है. शुक्रवार को जिले में 5595 लोगों के स्वैब की जांच हुई जिसमें 971 पाजिटिव बताया गया है. लैबवाईज जांच रिपोर्ट का जो टेबल दिया गया है उसमें 6947 की जांच में 1440 पाजिटिव व 5507 निगेटिव की रिपोर्ट बताई गई है.

75.18 फीसदी रिकवरी रेट
कोरोना अपना कहर तो ढा ही रहा है और इससे मरने वालों की संख्या में रोक नहीं लग पा रही है. लेकिन इससे ठीक होने वालों की संख्या भी उत्साहवर्धक है. शुक्रवार को 1318 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे हैं और इन्हें मिलाकर स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 54806 हो गई है. रिकवरी रेट 75.18 फीसदी पर पहुंच गया है. डाक्टरों ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

विधायक ठाकरे के भाई की मौत
कोरोना के संक्रमण से कांग्रेस विधायक व शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के छोटे भाई 45 वर्षीय भरत ठाकरे का निधन हो गया है. उनका दंदे हास्पिटल में कोवड उपचार चल रहा था. 10 दिनों से वे भर्ती थे और कोरोना से संघर्ष कर रहे थे. अंतत: जीवन और मृत्यु के इस संघर्ष में वे हार गए.