Deer hunted by Dogs
File Photo

    Loading

    नागपुर. नागपुर से महज 18 किमी दूर कामठी परिषद परिसर में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों का कहर लगातार जारी है. कुत्तों द्वारा रोजाना किसी न किसी जंगली जानवर का शिकार किया जा रहा है. सोमवार को भी कुत्तों के झुंड ने एक और हिरन का शिकार किया.

    जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर को कुत्तों का झुंड पानी की तलाश में आए एक हिरन को घेर कर उसका शिकार किया. वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों को वहां से खदेड़ दिया, लेकिन तब तक उस हिरन की मौत हो गई थी. ऐसी घटना होने से स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने इसकी कई बार छावनी परिषद प्रशासन और स्थानीय वन विभाग से शिकायत की है. लेकिन अब तक इन कुत्तों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाएं गए.

    अब तक 2 चीतल और 3 हिरन का शिकार

    छावनी परिषद में मार्च और अप्रैल में इन आवारा कुत्तों द्वारा कुल 2 चीतल और 3 हिरनों का शिकार किया गया. कुत्तों की वजह से परिसर के लोग अपने बच्चों को भी बाहर भेजने से कतरा रहे हैं. प्रशासन जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग परिसर के लोगों ने की है.