Shop Sealed

    Loading

    • 15 प्रतिष्ठानों के खिलाफ की कार्रवाई
    • 59 प्रतिष्ठानों में की जांच

    नागपुर. लॉकडाउन-02 में मनपा की ओर से केवल अत्यावश्यक वस्तुओं को छूट देकर अन्य पर 15 दिनों के लिए पूरी तरह पाबंदियां लगाई गईं. इसके बावजूद गुरुवार को अलग-अलग जोन में कहीं साड़ी तो कहीं पर रेडीमेड गारमेंट की दूकान खोली गईं जिसकी भनक लगते ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए बनाई गई एनडीएस टीम ने दस्तक दी.

    इसके बाद नियमों का उल्लंघन करनेवाले लगभग 15 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसी तरह एनडीएस के दस्ते की ओर से सभी जोन में कुल 59 प्रतिष्ठानों की जांच भी की गई.

    • 1.45 लाख का वसूला जुर्माना

    जोन प्रतिष्ठान जुर्माना

    • लक्ष्मीनगर आर्टिफैक्ट प्रोजेक्ट, छत्रपति चौक 15,000
    • धरमपेठ अनंता स्टोर्स, गोकुलपेठ 5,000
    • के. एसोसिएट्स, धंतोली 5,000
    • हनुमाननगर विट्ठल कृपा रेडीमेड, मानेवाड़ा रोड 5,000
    • रघुकुल अपार्टमेंट, मानेवाड़ा रोड 5,000
    • गांधीबाग साडी सेंटर, भावसार चौक 10,000
    • साड़ी सेंटर, केलीबाग रोड, महल 20,000
    • परिवार मैचिंग सेंटर, केलीबाग रोड 20,000
    • लवली एनएक्स, केलीबाग रोड 10,000
    • सतरंजीपुरा जय वैष्णवी कलेक्शन, इतवारी 10,000
    • लकड़गंज रामकृष्ण स्टील, स्माल फैक्टरी 10,000
    • मंगलवारी कास्मैटिक स्टोर, छावनी, सदर 5,000
    • टी.एम. फिदा अली मानकापुर चौक 5,000
    • आर.एस. ऑटोमोबिल, जरीपटका 5,000
    • पीबीएम पॉलिटेक्स, छावनी 15,000