murder

  • कांग्रेस कमेटी के मेश्राम ने दी आंदोलन की चेतावनी

Loading

नागपुर. कामठी तहसील स्थित मौदा थाना अंतर्गत हुए धीरज उर्फ भोला भगवान सालवे मर्डर केस की सीबीआई जांच करने की मांग महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाती विभाग के समन्वयक एड. यशवंत मेश्राम ने की है. यदि जल्द ही इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कि गई तो 18 सितंबर को संविधान चौक पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी उन्होंने दी है.

28 मई को धीरज का संदिग्ध आरोपी रामा सुदाम मेश्राम और शुभम भगत से विवाद हो गया था. विवाद में धीरज, विक्की और वैभव ने मिलकर दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. दोनों पक्षों के लोग घायल होने के कारण पुलिस ने धीरज बंधू, शैलेष पाटिल, बालु मोहुर्ले और जितेंद्र मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.

जमानत पर रिहा होने के बाद 31 मई को लकड़गंज थाना अंतर्गत मालधक्का के पास धीरज को मौत के घाट उतार दिया गया. पहले तो इस मामले में सभी संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच सही प्रकार से नहीं कर रही है. इसलिए केस सीबीआई के हाथों में सौंपा जाए.