Mahavitaran
File Photo

    Loading

    नागपुर. शहर में बिजली बिल के बकायेदारों के साथ- साथ विद्युत चोरी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान महावितरण द्वारा शनिवार को भी बिल वसूली अभियान वर्धमाननगर उपविभाग, चिंतेश्वर वितरण केन्द्र अंतर्गत चलाया गया. ऐसे ग्राहकों जिन्होंने लंबे समय से बकाया जमा नहीं किया था उनकी बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. सतरंजीपुरा, जूनी मंगलवारी में पुलिस बंदोबस्त के साथ कार्रवाई की गई.

    परिसर के 24 ग्राहकों के कनेक्शन काटे गए, इन पर 5.15 लाख रुपये बिल बकाया है. कार्रवाई से बचने के लिए 32 ग्राहकों ने बकाया 7.10 लाख रुपये तत्काल जमा किया.

    इस अभियान के दौरान एक ग्राहक द्वारा की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गई. उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई. प्रादेशिक संचाल रंगारी, मुख्य अभियंता दोडके, परांजपे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई टीम ने पुलिस बंदोबस्त के साथ की. महावितरण की ओर से अपील की गई है कि किसी भी कड़ी कानूनी कार्रवाई और परेशानी से बचने लिए बिजली बिल नियमित जमा करें.