vaccine
Representative Image

  • 106 केंद्रों पर व्यवस्था

Loading

नागपुर. कोरोना की त्रासदी को कम करने के लिए सहायक माना जा रहा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए भले ही कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हों, लेकिन अब तक इसमें कई तरह की रुकावटें आती रही है. फिर एक बार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 21 जून से 18 प्लस का वैक्सीनेशन शुरू होने की घोषणा की थी. किंतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से इस दिन मनपा अभियान शुरू नहीं कर पाई. अब वैक्सीन मिलने के बाद बुधवार से 18 प्लस को वैक्सीन देने का अभियान शुरू किया जा रहा है. कितने दिनों तक लगातार 18 प्लस के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल 106 केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा मनपा की ओर से किया जा रहा है. सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन या ऑफ लाइन पद्धति से पंजीयन कराया जा सकेगा. बताया जाता है कि 106 केंद्रों पर मनपा की ओर से 18 प्लस को कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी.

3 सेंटर्स पर कोवैक्सीन 

मनपा अधिकारियों के अनुसार जहां 106 सेंटर्स पर कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर 3 सेंटर्स पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है. 45 प्लस लोगों को भी कोवैक्सीन का पहला डोज मेडिकल अस्पताल, इंदोरा स्थित बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र में उपलब्ध कराई गई है. इसी तरह 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कोवैक्सीन का दूसरा डोज मेडिकल अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर उपलब्ध होगा. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन का विकल्प उपलब्ध कराया गया है. केंद्र सरकार के नए निर्देशों के अनुसार जिन लोगों को 12 सप्ताह पूर्व कोविशिल्ड का पहला डोज लगाया गया, उन्हें दूसरा डोज दिया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवक और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी दूसरा डोज दिया जा रहा है. ड्राइव इन वैक्सीन सेंटर पर भी 18 प्लस को सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन दी जाएगी. 

पहला डोज 

स्वास्थ्य सेवक 46,102

फ्रंटलाइन वर्कर 53,263

18 प्लस युवा वर्ग 35,774

30 से 44 उम्र के 25,091

45 प्लस उम्र के 1,44,155

45 प्लस कोमार्बिड 85,120

60 प्लस सभी लोग 1,81,553

पहला डोज – कुल 5,71,058 

दूसरा डोज 

स्वास्थ्य सेवक 24,629

फ्रंटलाइन वर्कर 21,347

18 प्लस युवा वर्ग 7,320

45 प्लस उम्र के 34,284

45 प्लस कोमार्बिड 20,183

60 प्लस सभी लोग 82,403

दूसरा डोज – कुल 1,90,166