crime
File Photo

Loading

नागपुर. कन्हान पुलिस ने फरियादी के घर से जबर्दस्ती दोपहिय मोपेड उठाकर ले जाने वाले कंपनी मैनेजर और उसके सीजर एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

फरियादी रोहित सिद्धार्थ मानवटकर (31) जवाहरनगर कन्हान ने बीते कुछ समय दोपहिया मोपेड खरीदा है. इसे एलएंडटी फाइनेंस कंपनी ने फाइनांस किया है जिसकी किश्त सिद्धार्थ के एसबीआई के खाते से काटी जा रही है. फाइनांस कंपनी के शाखा मैनेजर ने पहले असके बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी.

बीते दिनों सिद्धार्थ की मोपेड उसके घर में खड़ी थी. सुबह -सुबह कंपनी के सीजर एजेंट फरियादी के घर में पहुंच गए. फरियादी घर में नहीं रहने के दौरान एजेंटों ने सिद्धार्थ की मां और बहन के साथ बदतमीजी से बात की और चाबी मांगी. चाबी नहीं देने पर ने डुप्लीकेट चाबी से गाड़ी शुरू कर उसे जोर जबर्दस्ती से अपने साथ ले गए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया.