File Photo
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना पर नियंत्रण के तमाम उपायों के अनुसार लोगों को मास्क की अनिवार्यता भले ही लागू की गई, किंतु लोगों की ओर से धडल्ले से इसका उल्लंघन जारी है. एक ओर उल्लंघन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मनपा के उपद्रव शोध दल ने ऐसे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई जारी रखी है.

बुधवार को उपद्रव शोध दल की ओर से 234 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 500 रु. प्रति व्यक्ति के अनुसार कुल 1.17 लाख रु. का जुर्माना ठोंका गया. उल्लेखनीय है कि कार्रवाई की शुरूआत करने के बाद से अबतक कुल 12146 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें 44.32 लाख रु. का जुर्माना वसूल किया गया. 

बाज नहीं आ रही जनता
उल्लेखनीय है कि मास्क नहीं पहने पर शुरूआती दौर में मनपा की ओर से केवल 200 रु. का जुर्माना वसूला जाता रहा है. किंतु जुर्माना की राशी कम होने से लोगों द्वारा धडल्ले से इसका उल्लंघन होता देखे जाने पर जुर्माना की राशी 500 कर दी गई. 200 रु. के जुर्माना के दौरान कुल 5470 लोगों पर कार्रवाई की गई थी.

जबकि 500 रु. जुर्माना किए जाने के बाद से अबतक कुल 6676 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जुर्माना बढ़ने के बाद अधिक लोगों पर कार्रवाई होने के बाद भी नियमों का उल्लंघन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे जुर्माना की राशी और बढ़ने की संभावना सूत्रों ने दी.