Without Mask Fine
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना की दूसरी लहर आने की चेतावनी के बावजूद सिटी में ऐसे कई लोग हैं जो मास्क की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं. रोजाना मनपा का एनडीएस दस्ता मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दंड वसूली कर रहा है फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को भी भी दस्तों ने सिटी के अलग-अलग इलाकों में 240 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया. बताया गया कि पिछले कुछ महीनों में दस्तों ने 20310 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 85.14 लख रुपये का दंड वसूला है.

खतरा टला नहीं

कोरोना पाजिटिव और मरने वालों की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन इसका खतरा टला नहीं है. विशेषज्ञ तो अब सिटी में इसकी दूसरी लहर आने की चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में बिना मास्क लगाकर घरों के बाहर बाजारों में व सार्वजनिक स्थलों में घूमने वाले बड़ा खतरा बन सकते हैं. ऐसे लोग खुद के साथ ही अपने पूरे परिवार को खतरे में डाल रहे हैं. गुरुवार को दस्तों ने लक्ष्मीनगर जोन में 15, धरमपेठ में 39, हनुमाननगर 67, धंतोली 10, नेहरुनगर 18, गांधीबाग 9, सतरंजीपुरा 11, लकडगंज 5, आशीनगर 20, मंगलवारी में 41 और मनपा मुख्यालल में ५ के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की.