Fraud
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. प्लॉट बेचने के नाम पर एक प्रापर्टी डीलर ने महिला के साथ धोखाधड़ी की. कब्जापत्र देकर रकम तो ले ली लेकिन सेलडीड नहीं करवाई. बाद में पता चला कि प्लॉट उसकी मालकी का नहीं है. पुलिस ने कटरे हाउसिंग सोसाइटी, भवानीनगर निवासी बिलेश्वरी नीरज गणात्रा (30) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी एकतानगर निवासी अजय रामदयाल नरवरे (47) बताया गया.

    अजय ने वर्ष 2012 में बिलेश्वरी को मौजा पावनगांव परिसर में एक प्लॉट दिखाया. खुद को प्लॉट का मालिक बताकर उनके साथ सौदा किया. फर्जी तरीके से कब्जापत्र बनाकर दिया और बिलेश्वरी से 5.96 लाख रुपये ले लिए. उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री करने को कहा तो अजय टालमटोल करता रहा. काफी समय बीत गया लेकिन उसने सेलडीड नहीं की और रकम भी नहीं लौटाई. बिलेश्वरी ने मामले की शिकायत कलमना पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.